"वह मुझे लगातार फिक्सर..फिक्सर बोलते रहे.." मैदान पर भिड़े श्रीसंत-गंभीर, दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई का VIDEO वायरल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर क्रिकेट के मैदान पर विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं।अब उनका नाम एक और विवाद में जुड़ गया है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच में गौतम गंभीर का मैदान पर विवाद तेज गेंदबाज श्रीसंत से हुआ है। इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर और गुजरात टाइटंस के एस श्रीसंत के बीच मैदान में ही झगड़ा हुआ, जिसके बाद खिलाड़ियों और अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा।
IND vs SA टी 20 मैचों में इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, देखें टॉप 5 की सूची

एस श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी पक्ष भी रखा है और लड़ाई की पूरी कहानी सामने रखी है। श्रीसंत ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर गौतम गंभीर के साथ हुए झगड़े को लेकर बड़ी बात कही।उन्होंने कहा, हमारा मैच काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन मैदान पर हमारे साथ गौतम गंभीर ने कुछ ऐसे शब्द कहे जिन्हें दोहराना भी काफी मुश्किल है। श्रीसंत ने कहा, वो (गौतम) किसी की भी इज्ज़त नहीं करते हैं, चाहे वो वीरू भाई जैसे सीनियर प्लेयर ही क्यों ना हो।
IND vs SA टी-20 मैचों में किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यहां जानिए पूरी डिटेल

आज भी वो मुझसे बदतमीज़ी से पेश आ रहे थे, मैंने और मेरे परिवार ने काफी कुछ सहा है और अब भी मुझे आपके सपोर्ट की ज़रूरत है। मुकाबले की बात करें तो श्रीसंत के ओवर में गौतम गंभीर ने अटैकिंग क्रिकेट खेला था, गंभीर ने लगातार श्रीसंत पर हमला बोला ।
IND vs SA के बीच कब से शुरू होगी टी 20 सीरीज, जानिए मैचों का टाइमिंग और कहां देखें लाइव

इसके बाद श्रीसंत ने कुछ कहा और दोनों के बीच काफी कहा सुनी हो गई। लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने 12 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले खेलते हुए इंडिया ने 223 रन बनाए हैं, वहीं टीम के लिए कप्तान गौतम गंभीर ने 51 रन बनाए, जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम सिर्फ 211 रन बना पाई। टीम के लिए क्रिस गेल ने 84 रन बनाए ।
Huge allegations on Gautam Gambhir by Sreesanth🔥 Shame on you Gautam Gambhir🤮 Sreesanth exposed Gambhir #LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/SR7beI64LC
— Rohit bottled rigged home wc👁️🗨️🚩 (@AvengerReturns_) December 7, 2023
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) December 6, 2023
Emotions are always running high, when you were very passionate about your game.
Sreesanth and Gambhir in an animated chat during the @llct20 Eliminator!#LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/Qjz8LqC41l


