“आज सूरज कहां से निकल गया”, AUS के खिलाफ Suryakumar Yadav की फिफ्टी देख खुशी से झूम उठे फैंस
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने पहले वनडे मैच में बीते दिन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की इस जीत में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चमके हैं। सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
World Cup 2023 से पहले Team India ने मचाई खलबली, हासिल किया ये बड़ा मुकाम

वहीं उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ रनों का खाता खोला है। इससे पहले सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले थे, लेकिन उन तीनों मैचों में वह शून्य पर आउट हुए थे। पर अब कंगारू टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतक उन्होंने जड़ा है।वहीं वनडे प्रारूप के तहत सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे थे।
IND vs AUS 1st ODI Highlights भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, दर्ज की 5 विकेट से धमाकेदार जीत

यहां तक की उन्हें टीम से बाहर करने किए जाने की मांग भी उठ रही थी। लेकिन मुश्किल वक्त में टीम इंडिया के लिए जबरदस्त पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव ने आलोचकों को मुंह पर ताला लगा दिया है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ।
David Warner ने वनडे में रचा नया कीर्तिमान, बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

उन्होंने 49 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेलने का काम किया। सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस भी खुश हो गए और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन देने का काम कर रहे थे।मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 276 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने 48.4 ओवर में 5 विकेट पर 281 रन बनाकर जीत दर्ज की।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Han to koun bhai Sunya Kumar Yadav bol raha tha? #surya pic.twitter.com/m4hnqNuC7q
— Lala (@FabulasGuy) September 22, 2023
@surya_14kumar आज हम जैसे लाखो लोग आपके बैटिंग से बहुत खुश होगे आज की तरह आपको ऐसे ही धैर्य से ODI खेलना चाहिए#SuryakumarYadav
— Ajit K (@AjitYad76128704) September 22, 2023
The king👑 is back #SuryakumarYadav pic.twitter.com/Z7Vf08plzx
— PROFESSOR (@professor000001) September 22, 2023
Team ki ranking to gyi ab zimbu ki bhii jaane wali h #INDvAUS #Gill #ShubmanGill #squad #KLRahul #BabarAzam𓃵 #SuryakumarYadav #teamwork #ODIWorldCup2023 #ICC #ICCRankings pic.twitter.com/TZcSWK93YZ
— Indian (@4_amitkumar) September 22, 2023
लोग कहते है सूर्या केवल T20 का खिलाड़ी है
— Aarya Singh SP (@DrAaryaSinghY) September 22, 2023
आज सूर्या ने फिर से साबित कर दिया
जहा रहेंगे वही सूर्य की तरह चमकेंगे। 🇮🇳#INDvAUS। #SuryakumarYadav @surya_14kumar pic.twitter.com/kteTB6gk7l

