Samachar Nama
×

David Warner ने वनडे में रचा नया कीर्तिमान, बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त
 

david warner,david warner batting,warner,david warner

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच के तहत भिड़ंत हुई। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में जारी इस मैच के तहत डेविड वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली।

ODI World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ शर्मनाक हरकत करने वाले गेंदबाज की हुई एंट्री
 

david warner,david warner batting,warner,david warner

इस दौरान ही डेविड वॉर्नर ने वनडे में नया कीर्तिमान रचने का काम किया।डेविड वॉर्नर ने पहला छक्का 12 वें ओवर में लगाया , जब आर अश्विन गेंदबाजी के लिए आए।इसके बाद जब हाथ खुल गए तो 13 वें ओवर में फिर से उन्होंने एक छक्का लगााया।इस बार गेंदबाजी शार्दुल ठाकुर कर रहे थे।इस मैच से पहले तक डेविड वॉर्नर के वनडे 98 छक्के थे, अब उनके इस क्रिकेट प्रारूप में 100 छक्के पूरे  हो गए हैं।

AUS के खिलाफ Ravindra Jadeja करेंगे कमाल, दिग्गज अनिल कुंबले को छोड़ देंगे पीछे
david warner,david warner batting,warner,david warner

वैसे आपको बता दें कि वनडे में अब तक बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो 100 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं , लेकिन वनडे वॉर्नर और बेन स्टोक्स बराबरी पर थे। बेन स्टोक्स ने 108 वनडे मैचों में 98 छक्के लगाए हैं और अब 148  मैचों में डेविड वॉर्नर के 100 छक्के हो गए हैं।

IND vs AUS में से मोहाली में किसका रिकॉर्ड है अच्छा, जानिए सभी आंकड़े यहां
99 के स्कोर पर OUT होने के बाद भी दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए David Warner, पूरे किए 16000 इंटरनेशनल रन      डेविड वॉर्नर  बेन स्टोक्स से आगे निकल गए हैं।भारत के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर को जीवनदान भी मिले , जिस वजह से वह यह पारी खेलने में सफल रहे। पारी के नौंवें ओवर में ही शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर को फंसा लिया था, लेकिन श्रेयस अय्यर वो कैच नहीं ले सके।इसलिए डेविड वॉर्नर  की पारी चलती रही।

“CA को तो उसके आग सिर झुकाना चाहिए”,  David Warner की कप्तानी पर लगे बैन पर चैपल ने उडा दी कंगारू बोर्ड की धज्जियां

Share this story