Samachar Nama
×

AUS के खिलाफ Ravindra Jadeja करेंगे कमाल, दिग्गज अनिल कुंबले को छोड़ देंगे पीछे

Ravindra Jadeja odi  ind vs aus------1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के पहले वनडे मैचों के तहत रविंद्र जडेजा के ऊपर टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के तहत रविंद्र जडेजा इतिहास रचते हुए दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में रविंद्र जडेजा ने अभी तक 39 मुकाबलों में 30 विकेट लिए हैं।

IND vs AUS में से मोहाली में किसका रिकॉर्ड है अच्छा, जानिए सभी आंकड़े यहां
 


Ravindra Jadeja odi  ind vs aus------1-111

वहीं अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 मैचों में 31 विकेट झटके हैं ।अगर तीन मैचों की वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा दो विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट लेने के मामले में कुंबले से आगे जाएंगे।भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव ने हासिल किए हैं ।उन्होंने 45 विकेट चटकाए हैं।रविंद्र जडेजा बेहतरीन बल्लेबाजी करने के साथ ही निचले क्रम में ताबड़तोड़ बैटिंग करने में भी माहिर हैं।

IND Vs AUS के बीच पहला वनडे आज, जानिए पिच, मौसम और प्लेइंग XI

jadeja--1-111155566888888889999999

उनकी गेंदों का खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।वह अपना जल्दी ओवर पूरा कर सकते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं।रविंद्र जडेजा का वनडे करियर शानदार रहा है।उन्होंने वनडे के तहत 183 मैचों में 200 विकेट लिए हैं, एक बार पांच विकेट लेने कारनामा किया है।

IND vs AUS सीरीज के आगाज से पहले हेड कोच ने अश्विन पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा 

jadeja--1-11115556688888888

साथ ही उन्होंने 2585 रन अब तक बनाए हैं।ऑस्ट्रेलिया के भी रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड शानदार है। इस सीरीज के तहत वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।वैसे भी भारत की  पिचों पर जडेजा अपनी फिरकी से कमाल करने के लिए ही जाने जाते हैं।

jadeja--1-111155566

 

Share this story