Samachar Nama
×

Jasprit Bumrah की कब तक होगी मैदान पर वापसी, गेंदबाज की चोट पर आया ताजा अपडेट
 

IND vs ENG ODI: Jasprit Bumrah ने खोला ऐतिहासिक स्पेल के बाद बोले धाकड गेंदबाजी का राज,  देखें रोहित शर्मा ने क्या कहा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। वह अब आईपीएल 2023 से भी बाहर हो चुके हैं ।इन सब बातों के बीच जसप्रीत बुमराह की चोट पर ताजा अपडेट आया है । जसप्रीत बुमराह की सर्जरी के बाद कहा जा रहा है कि वह अभी छह महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। बीसीसीआई इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए बुमराह की वापसी कराना चाहती है।

AFG vs PAK: अफगानिस्तान के लिए काल बनेंगे पाकिस्तान के युवा बॉलर, सामने चौंकाने वाले आंकड़े
 

Jasprit Bumrah--1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-2333.PNG

वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर -नवंबर में होने वाला है।बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर अपडेट दिया कि, बुमराह की पीठ अभी नाजुक स्थिति में है ।वहीं पिछली बार बुमराह की वापसी जल्दबाजी में की गई थी, क्योंकि वह उस वक्त पूरी तरह से फिट नहीं हुए थे ।इसलिए गेंदबाजी के समय उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था ।पर इस बार हम इसे लेकर काफी गंभीर है।

IPL 2023:  श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर कौन बनेगा केकेआर कप्तान, ये तीन खिलाड़ी हैं रेस में
 

Jasprit Bumrah--1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-2333.PNG

रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस महीने के अंत में नहीं तो अप्रैल के महीने के पहले हफ्ते में भारत वापसी कर सकते हैं । बुमराह की रिकवरी का पूरा प्लान नेशनल क्रिकेट एकेडमी बनाएगी।जसप्रीत बुमराह की वापसी कब होगी,यह कहना मुश्किल है।

World Cup 2023 से पहले बजी खतरे की घंटी, कैसे रोहित की कप्तानी में खिताब जीतेगी टीम इंडिया
 

jasprit bumrah,jasprit bumrah injury,jasprit bumrah injury update,bumrah injury,bumrah injury update,jasprit bumrah news,jasprit bumrah bowling,jasprit bumrah update,jasprit bumrah injury reports,jasprit bumrah news today,jasprit bumrah ipl,jasprit bumrah back injury,bumrah,jasprit bumrah injury news,jasprit bumrah replacement,jasprit bumrah fitness update,jasprit bumrah nca,jasprit bumrah 35 runs,bumrah back injury,jasprit bumrah injury update 2022

बीसीसीआई अधिकारी का यही कहना है कि बुमराह की वापसी की कोई तारीख निश्चित नहीं है । एक बार सर्जरी से ठीक हो जाएगा तो वह रिहैब से गुजरेगा और रिहैब खत्म होने पर ही हमें पता चल सकेगा कि वह कब तक वापसी कर सकता है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह भारत के अहम गेंदबाज हैं और इसलिए उनकी जल्द मैदान पर  लौटना जरूरी है।

Jasprit Bumrah t20111.PNG

Share this story