Samachar Nama
×

IPL 2023:  श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर कौन बनेगा केकेआर कप्तान, ये तीन खिलाड़ी हैं रेस में
 

 IPL 2022 KKR vs RR Highlights: “वो फ्यूचर में हम सबसे बडा खिलाडी बनेगा”, Shreyas Iyer ने कर दी जीत के बाद बडी भविष्यवाणी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने के चलते क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं।वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तहत भी खेलते नजर नहीं आए।अब माना जा रहा है कि आईपीएल से भी वह बाहर हो सकते हैं। सबसे बड़ा सवाल है यह कि आईपीएल 2023 से श्रेयस अय्यर बाहर होते हैं तो केकेआर फिर किस खिलाड़ी को कप्तान बनाएगी।हम यहां यहां तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो श्रेयस अय्यर के बाद कप्तान बनने के दावेदार हैं।

World Cup 2023 से पहले बजी खतरे की घंटी, कैसे रोहित की कप्तानी में खिताब जीतेगी टीम इंडिया
 

Sunil Narine1-1-

सुनील नरेन - आईपीएल में 2012 से सुनील नरेन केकेआर टीम का हिस्सा हैं।वह अनुभवी खिलाड़ी हैं और कोलकाता के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। सुनील नरेन ने कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की है।

IPL 2023 से पहले MI की टीम में हुई इस दिग्गज की हुई एंट्री, विरोधी टीमों के खेमे मच जाएगी खलबली
 

shakib al hasan,shakib,sakib al hasan,shakib al hasan news,shakib al hasan in dubai,shakib al hasan batting,shakib al hasan bowling,shakib al hasan interview,shakib al hasan live,hasan,shakib al hasan wife,shakib al hasan sixes,shakib al hasan video,shakib al hasan angry,shakib al hasan controversy,shakib al hasan in duabi jewelley,shakib al hasan odi,shakib al hasan edit,shakib al hasan fight,shakib al hasan stats,shakib al hasan records

शाकिब अल हसन - बांग्लादेश के घातक खिलाड़ियों में से एक हैं। यह स्टार ऑलराउंडर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुका है। शाकिब अल हसन अनुभवी भी हैं और इसलिए केकेआर के कप्तान बनने के दावेदार हैं।शाकिब अल हसन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका आईपीएल में भी अब तक जलवा रहा है। वह केकेआर के लिए काफी सीजन खेल चुके हैं।

Rohit Sharma पर भड़के दिग्गज Sunil Gavaskar, इस बात को लेकर जमकर सुनाई खरी-खोटी
 

Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर - स्टार भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का केकेआर की ओर से यह पहला सीजन होगा।वह केकेआर टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा सकते हैं । पिछला सीजन भले ही शार्दुल ठाकुर का अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस सीजन वह नई फ्रेंचाइजी के लिए प्रभाव छोड़ सकते हैं। शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं।
Sunil Narine IPL 2021 RCB VS KKR--1-1-1--3.jpg

Share this story