Samachar Nama
×

IPL 2023 से पहले MI की टीम में हुई इस दिग्गज की हुई एंट्री, विरोधी टीमों के खेमे में मच जाएगी खलबली

mi vs gt0011

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में बेहद कम समय रह गया है। पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस भी तैयारी में जुट गई है। इसी बीच मुंबई इंडियंस की टीम में एक दिग्गज की एंट्री हुई है,जिससे विरोधी टीमों के खेमे में खलबली मचाने वाली है। वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के साथ  अपना बल्लेबाजी कोच रोल को शुरु किया । 

Rohit Sharma पर भड़के दिग्गज Sunil Gavaskar, इस बात को लेकर जमकर सुनाई खरी-खोटी
 


Kieron Pollard

 

उन्होंने टीम के पहले अभ्यास में हिस्सा लिया है। आईपीएल में कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं और इस सीजन वह खिलाड़ियों के मार्गदर्शन करते नजर आएंगे। जिस तरह वह बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए सफल रहे थे, वैसा ही कुछ वह बतौर कोच भी करना चाहेंगे।

बुरी तरह आलोचना झेल रहे Suryakumar Yadav के समर्थन में उतरा भारतीय दिग्गज,  दिया ये बड़ा बयान

 IPL 2022 GT vs MI Highlights: ‘पोलार्ड के बजाय तो हार्दिक को करते रिटेन…’ फैंस हुए Kieron Pollard की लगातार फ्लॉप पारी से निराश

मुंबई इंडियंस की  टीम के पहले अभ्यास सत्र की समाप्ति पर कीरोन पोलार्ड ने खुद कहा कि, मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने और मुंबई के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की भावना को व्यक्त  करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और एक खिलाड़ी के रूप में मैंने भी उनके लिए काफी कुछ किया है।

IPL 2023 के लिए Aakash Chopra ने RCB को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, फैंस को लग सकता है बड़ा झटका

Kieron Pollard

यह जुड़ाव क्रिकेट मैचों से ज्यादा कुछ है। साथ ही उन्होंने कहा , मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है, मैं खिलाड़ियों के आसपास वही व्यक्ति रहूंगा।कीरोन पोलार्ड ने अपने करियर में आईपीएल में 189 मैच खेले जिनमें 3412 रन बनाए, इस दौरान 16 अर्धशतक लगाए। साथ ही  69 विकेट भी चटकाए।बता दें कि कीरोन पोलार्ड खुद एक बहुत सफल  खिलाड़ी रहे हैं,  टी 20 क्रिकेट में उनका अक्सर ही जलवा देखने को मिला।

Kieron Pollard

Share this story