Samachar Nama
×

बुरी तरह आलोचना झेल रहे Suryakumar Yadav के समर्थन में उतरा भारतीय दिग्गज,  दिया ये बड़ा बयान
 

नर्वस वेंकटेश अय्यर का ऐसे बढ़ाया Suryakumar Yadav ने हौसला, वायरल हुआ सोशल मीडिया पर वीडियो

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।इस सीरीज में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो देखने को मिला । सूर्यकुमार यादव सीरीज के तीनों ही मैचों में गोल्डन डक का शिकार हुए और एक भी रन नहीं बना सके। खराब प्रदर्शन की वजह से सूर्यकुमार यादव की जमकर आलोचना हो रही है।

IPL 2023 के लिए Aakash Chopra ने RCB को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, फैंस को लग सकता है बड़ा झटका
 

“उसने आते आते बहुत देर कर दी”, Suryakumar Yadav के डेब्यू पर Hardik Pandya ने BCCI पर साधा निशाना

यही नहीं सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर किए जाने तक की मांग उठ रही है। वैसे इन सब बातों के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव के समर्थन में बयान दिया है।गौतम गंभीर का मानना है कि इन तीन पारियों से सूर्यकुमार यादव का आकलन नहीं किया जा सकता है।यह सिर्फ बुरा दौर है, जो निकल जाएगा। गौतम गंभीर ने सूर्या की बात करते हुए कमेंट्री के दौरान अपने बुरे दौर को भी याद किया है।

BAN vs IRE: विश्व कप से पहले बांग्लादेश ने मचाया तहलका, रच दिया नया इतिहास
 

IPL 2022 Mega Auction में इन खिलाडीयों को खरीदेगी लखनउ फ्रेंचाइजी, Gautam Gambhir ने बताये नाम

उन्होंने कहा कि, साल 2014 में जब मैं आईपीएल खेल रहा था तब मैं लगातार तीन बार 0 पर आउट हुआ था और मीडिया इसे मेरी फॉर्म से जोड़ रहा था तब मैंने यही कहा था कि इन 0 से मेरी फॉर्म का लेना देना कुछ नहीं है, क्योंकि मैंने इन 3 पारियों में सिर्फ 5 ही बॉल खेली हैं।

ODI World Cup से पहले बांग्लादेश को मिला घातक गेंदबाज, तूफानी प्रदर्शन करके मचाई खलबली
 

Achievements of Gautam Gambhir from His Long Career That We Will Always Miss His Presence

गौतम गंभीर ने साथ ही कहा कि फॉर्म का लेना-देना तब होता है जब कोई  बल्लेबाज 35-40 गेंद खेल चुका हो और उसके रन नहीं बन रहे हों। ऐसा ही सूर्यकुमार यादव के साथ यहां है।इसके अलावा भी गौतम गंभीर ने और भी कई बातें की हैं।बता दें कि सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में टी 20 के सबसे घातक बल्लेबाज है,लेकिन वनडे के तहत वह  फ्लॉप साबित हो रहे हैं।

Suryakumar Yadav --1--1-11-11111111777

Share this story