BAN vs IRE: विश्व कप से पहले बांग्लादेश ने मचाया तहलका, रच दिया नया इतिहास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इस साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। अक्टूबर -नवंबर में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश की टीम ने बड़ा धमाका करके तहलका मचा दिया है। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने 13.1 ओवर में ही 102 रनों का लक्ष्य हासिल करके 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ODI World Cup से पहले बांग्लादेश को मिला घातक गेंदबाज, तूफानी प्रदर्शन करके मचाई खलबली

बता दें कि बांग्ला्देश टीम ने पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की है। इससे पहले टीम ने 5 बार 9 विकेट से जीत हासिल की थी , लेकिन गुरुवार को बड़ी जीत हासिल कर उन्होंने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड करते हुए नया इतिहास रच दिया है।
IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली बड़ी खुशख़बरी, सीजन के पूरे मैच खेल सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी

बांग्लादेश की टीम वनडे में 10 विकेट से सबसे कम ओवर में जीत हासिल करने वाली दुनिया की10वीं टीम बन गई है।इससे पहले बांग्लादेश की बड़ी जीत केन्या के खिलाफ 2006 में आई थी। टीम ने 23.5 ओवर में एक विकेट खोकर 162 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।
Virat Kohli ने Ricky Ponting को पछाड़ा, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने आयरलैंड को 101 रनों पर ढेर कर दिया ।बांग्लादेश के लिए 23 वर्षीय युवा गेंदबाज हसन महमूद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। वहीं बांग्लादेश को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने में तमीम इकबाल ने नाबाद 41 और लिटन दास ने नाबाद 50 रन की पारी खेली।बता दें कि बांग्लादेश ने मौजूदा सीरीज के तहत धमाकेदार प्रदर्शन किया ।आखिरी वनडे मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।


