जब सचिन तेंदुलकर ने खेली बेमिसाल पारी, पाकिस्तान के अख्तर, वसीम और वकार की उधेड़ी बखिया, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान कई बेमिसाल पारियां खेलीं।लेकिन हम यहां उस पारी की बात करें जब सचिन ने तूफानी बल्लेबाजी से पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। 2003 के विश्व कप में आज ही के दिन यानि 1 मार्च को सचिन ने यह पारी खेली थी।सचिन तेंदुलकर ने सेंचुरियन के मैदान पर वर्ल्ड की बेस्ट बॉलिंग लाइनअप के सामने विस्फोटक बल्लेबाजी की थी।
श्रेयस-ईशान को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद करोड़ों का घाटा, ये सुविधाएं भी नहीं मिल सकेंगी

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान आमने -सामने थे। दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज महामुकाबला था।मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सईद अनवर की 101 रन की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए।
WPL 2024 RCBW vs DCW Live Score आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इस विश्व कप मैच में 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 गेंद पर 98 रन की ताबड़तोड़ पारी सचिन तेंदुलकर ने खेली थी। विश्व की बेस्ट बॉलिंग लाइनअप के खिलाफ सचिन ने शानदार शॉट लगाए।उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और शोएब अख्तर की गेंद पर प्वाइंट में एक छक्का लगाया था।

सचिन तेंदुलकर 98 रन की पारी खेलकर भले ही आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की जीत को मजबूत नींव देने का काम किया। राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह ने 5 वें विकेट के लिए नाबाद 99 रन की साझेदारी की और भारत को 46 वें ओवर में ही 6 विकेट से जीत दिला दी । युवराज सिंह ने नाबाद 50 और द्रविड़ ने 40 रन की पारी खेली।इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकली पारी को फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं।

THE SACHIN TENDULKAR DAY. 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 1, 2024
God of Cricket thrashed Pakistan bowlers "OTD in 2003" - 98 runs from just 75 balls while chasing 274 runs against Wasim, Waqar, Akthar, Razzaq & Afridi in the 2003 World Cup. 🫡pic.twitter.com/Pxv8VLavjS

