Team India धर्मशाला में जीत के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में मचाएगी तहलका, 112 साल पुराना रिकॉर्ड करेगी ध्वस्त
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त लिए हुए है। टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाना है।भारतीय टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो वह 112 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ देगी। टीम इंडिया अगर धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच को जीत जाती है तो वो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 112 साल बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी जिसने पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच हारने के बाद बाकी बचे चारों मुकाबले जीते हों।
IND vs ENG रोहित की कप्तानी में अब खुलेगी किस्मत, पांचवें टेस्ट में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी

बता दें कि इससे पहले 1992 में इंग्लैंड ने यह कारनामा किया था। अब भारत इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। टेस्ट इतिहास की बात करें तो अब तक ऐसा तीन बार हो चुका है, जिसमें दो बार ऑस्ट्रेलिया ने साल 1897 - 1898 और 1901 - 1902 में किया है और इंग्लैंड ने 1912 में ऐसा कारनामा किया था।
इस नियम में बदलाव करवाना चाहते हैं Steve Smith, जानिए आखिर क्यों

बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेला गया था, जहां भारत को 28 रन से हार मिली थी। पहला मैच हारने के बाद भारत ने वापसी की और लगातार तीन मैच जीते और साथ ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली।
NZ के खिलाफ शतक जड़कर Cameron Green ने मारी खास क्लब में एंट्री, ऐसा करने वाले 9वें खिलाड़ी

सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके अजेय बढ़त हासिल कर ली।भारतीय टीम जैसी फॉर्म में चल रही है, वह आखिरी मैच भी जीत सकती है।


