Samachar Nama
×

AUS के खिलाफ आग उगलता है Virat Kohli का बल्ला, जानिए नागपुर में कैसा है रिकॉर्ड
 

virat kohli test11--1111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरु होने वाली है। टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं। सबसे ज्यादा निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी ,जिन्होंने लंबे वक्त से टेस्ट में शतक नहीं जड़ा है ।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली अपना शतक का सूखा खत्म कर सकते हैं।

IND vs AUS टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे Dinesh Karthik, ट्वीट करके खुद किया ऐलान
 

Anushka Sharma Wears a Striking Maternity Dress Worth Rs 2.5k, Cheers For Husband Virat Kohli From The Stands

वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन निकलते हैं। रनमशीन कोहली का कंगारू टीम के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक कुल 20 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 48.06 की औसत से 1682 रन बनाए हैं।इस दौरान 7 शतक और 5 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं। वहीं उनका हाईस्कोर 169 रन रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा।

भारत के पास भी है Rashid Khan जैसा स्पिनर, इस दिग्गज ने बताया नाम
 


virat

यहां भी विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है । नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक कुल 3 टेस्ट खेले हैं।इन मैचों की कुल 4 पारियों में उन्होंने विराट कोहली ने 88.50 की औसत से 354 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान दो शतक उनके बल्ले से निकले हैं। वहीं उनका हाईस्कोर 213 रनों का रहा है।

बैक टू बैक सीरीज जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने खोला सफलता का राज, जानिए क्या कहा

Virat Kohli विराट कोहली ने भारत के लिए  2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक कुल 104 टेस्ट मैच खेले हैं। रनमशीन कोहली ने 177 पारियों में  48.90 की औसत से कुल 8119 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में विराट कोहली की गिनती टेस्ट के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है।माना जा रहा है कि भारतीय टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो विराट कोहली का बल्ला चलना जरूरी है।

Virat Kohli-1-1111110111111111111111111111

Share this story