IND vs AUS टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे Dinesh Karthik, ट्वीट करके खुद किया ऐलान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महीने ही 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।इस सीरीज के तहत दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करके बड़ी जानकारी दी है, उनका ट्वीट भी जमकर वायरल हो रहा है। दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था…अच्छा…ये फिर से होने जा रहा है!
भारत के पास भी है Rashid Khan जैसा स्पिनर, इस दिग्गज ने बताया नाम
दिनेश कार्तिक अब बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि दूसरी भूमिका में नजर आने वाले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज में दिनेश कार्तिक कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अभी तक एक भी टेस्ट के तहत कमेंट्री नहीं की है।ऐसे में वह बतौर कमेंटेटर टेस्ट के तहत वह डेब्यू करने जा रहे हैं।
बैक टू बैक सीरीज जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने खोला सफलता का राज, जानिए क्या कहा
इससे पहले वनडे विश्व कप 2019 में कमेंट्री करते हुए नजर आए थे।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए किया जाएगा। दिनेश कार्तिक भी चैनल की कमेंट्री टीम का हिस्सा बन सकते हैं।दिनेश कार्तिक काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं ।
वह उम्रदराज भी हो चले हैं और इसलिए उनका करियर खत्म होने की ओर है। यही वजह है दिनेश कार्तिक ने बतौर कमेंटेटर काम करना शुरु कर दिया है।दिनेश कार्तिक ने बतौर खिलाड़ी टेस्ट मैचों में जलवा दिखाया हुआ है।26 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 25 की औसत से दिनेश कार्तिक के नाम 1025 रन दर्ज हैं। टेस्ट में उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं।कार्तिक के अलावा और भी कई दिग्गज कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।
Made my Test debut in India against Australia...
Well...It's happening again! ☺️ #Excited #INDvAUS
— DK (@DineshKarthik) February 2, 2023