Samachar Nama
×

IND vs SA केपटाउन टेस्ट में Virat Kohli के निशाने पर होंगे 4 बड़े रिकॉर्ड, बतौर कप्तान भी रच सकते हैं इतिहास
 

IND vs NZ LIVE, फैंस के लिए ‘विराट’ खबर, दो साल से शतक नहीं लगा सके Virat Kohli, साउथ अफ्रीका दौरे पर इस साल शतक लगाने का आखिरी मौका!

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच  11 जनवरी से  केपटाउन में खेला जाएगा।इस मुकाबले के तहत विराट कोहली के   निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड रहने वाले हैं। विराट कोहली   आखिरी टेस्ट मैच में चार बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर  सकते हैं।साथ ही बतौर कप्तान  भी उनके पास  इतिहास  रचने का मौका रहने वाला है।पहला रिकॉर्ड  - विराट कोहली के पास     ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान स्टीव वॉ की बराबरी का मौका होगा।

IND vs SA 3rd Test जानिए कब -कहां और  किस चैनल पर देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका का आखिरी  टेस्ट मैच लाइव
 


Virat Kohli

विराट  ने  67 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की जिसमें वह   40 जीतने में सफल रहे।विराट  कोहली एक जीत के साथ  स्टीव वॉ की 41 टेस्ट  जीत की बराबरी कर लेंगे। दूसरा रिकॉर्ड - विराट कोहली के पास  राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका रहने वाला है ।

केपटाउन टेस्ट से पहले अपने फॉर्म पर Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा 

Virat Kohli ने बनाया रोहित शर्मा के बाद NZ को निपटाने का प्लान, जानिए यहां

विराट कोहली   ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  13 टेस्ट में 1128 रन बनाए हैं और वो  124 रन बनाकर राहुल द्रविड़ के  1252 के आंकड़े को पीछे छोड़ सकते हैं । द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  21 टेस्ट मैच में ये रन बनाए हैं। तीसरा रिकॉर्ड- विराट कोहली  दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन सकते  हैं। अगर टीम इंडिया केपटाउन टेस्ट जीतती है तो वह 2-1 से सीरीज अपने नाम करेगी।

ICC Under 19 World Cup 2022 जानिए भारत के मैचों का कब-कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव प्रसारण 

करे कोई और भरे कोई, मैच में दर्ज हुआ Virat Kohli के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड, गलती अंपायर की, भुगतान किया कोहली ने

चौथा रिकॉर्ड   - विराट कोहली के पास  8 हजार टेस्ट रन पूरे करने का मौका  भी है ।     विराट कोहली   इस आंकड़े   तक पहुंचने के लिए   145 रन ही दूर है।  वह यह कारनामा करने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे।आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली से धमाकेदार प्रदर्शन के साथ बड़ी पारी की उम्मीद  रहने वाली है।

करे कोई और भरे कोई, मैच में दर्ज हुआ Virat Kohli के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड, गलती अंपायर की, भुगतान किया कोहली ने

Share this story