Samachar Nama
×

AUS में Virat Kohli रचेंगे इतिहास, 43 रन बनाते ही मचा देंगे तहलका, बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जाने वाला मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा।डे -नाइट टेस्ट मैच के तहत दोनों टीमों की टक्कर होने वाली है।इस मैच में रेड बॉल की ज गह पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा।यह मैच धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बेहद खास रहने वाला है, जहां वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

IND vs AUS एडिलेड में दिखेगा अद्भुत नजारा, पिंक बॉल टेस्ट में भारत के 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
 

https://samacharnama.com/

एडिलेड में होने वाले टेस्ट मैच के लिए  विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा काल साबित हो सकते हैं। एडिलेड में विराट कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार है।ओवल के मैदान पर विराट कोहली ने अभी तक 11 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।इस दौरान उन्होंने 73.61 के औसत से 957  रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं।

IND vs AUS दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI आई, कप्तान रोहित की वापसी और एक खिलाड़ी तय विदाई
 

https://samacharnama.com/

यानि विराट कोहली को एडिलेड में खेलना काफी पसंद है। विराट कोहली एडिलेड में होने वाले इस टेस्ट मैच में 43 रन बना लेते हैं वो इस मैदान पर अपने 1000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर  लेंगे।एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली यह कारनामा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी होंगे।

IPL 2025 में पंजाब किंग्स का होगा पूरा पैसा वसूल, Shreyas Iyer ने 13 छक्के, 19 चौकों के साथ उड़ाया गर्दा
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली के अलावा किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर इतने रन नहीं बनाए हैं।विराट कोहली के अलावा पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इस मैदान पर 940 रन बनाए थे, वहीं टेस्ट प्रारूप की बात की जाए तो विराट कोहली ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच में खेले हैं। बता दें कि  इसमें उन्होंने 63.62 के औसत से 509 रन बनाए हैं,  जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags