IPL 2025 में पंजाब किंग्स का होगा पूरा पैसा वसूल, Shreyas Iyer ने 13 छक्के, 19 चौकों के साथ उड़ाया गर्दा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हाल ही में मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर जमकर पैसों की बरसात हुई। पंजाब किंग्स ने मोटी रकम खर्च करके अय्यर को अपने साथ जोड़ा। माना जा रहा है कि जैसी फॉर्म में श्रेयस अय्यर चल रहे हैं, उससे आगामी आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स का पूरा पैसा वसूल हो जाएगा। श्रेयस अय्यर का जलवा सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में देखने को मिला है, जहां उन्होंने छक्के और चौकों की बरसात करते हुए गदर मचा दिया।
443 रन और 30 छक्के... Hardik Pandya ने बल्ले से लगाई आग, मैच में जमकर हुई रनों की बरसात
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऑक्शन के शुरू होने से एक दिन पहले यानि 23 नवंबर को गोवा के खिलाफ उन्होंने 10 छक्के और 11 चौकों के साथ 57 गेंदों पर 130 रन जड़े थे।दूसरा मैच उन्होंने 27 नवंबर को खेला, जिसमें 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 39 गेंदों में 71 रन की पारी खेली।
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी के दम पर दोनों मैच जीते।सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 200 के ऊपर है। अब तक खेले गए दो मैचों के बाद उन्होंने 209.37 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं।
SRH Full Squad IPL 2025 खूंखार है काव्या मारन की हैदराबाद टीम, यहां देखिए फुल स्क्वॉड
इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 19 चौके जड़े हैं।बता दें कि अय्यर मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक शतक और एक अर्धशतक दो पारियों में लगा चुके हैं। उनका यह फॉर्म लगातार चल रहा है। इससे पहले रणजी की पिछली 3 पारियों में वो 142, 233 और 47 रन का स्कोर कर चुके हैं।
RR Full Squad IPL 2025 कितना मजबूत है राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका