Samachar Nama
×

443 रन और 30 छक्के... Hardik Pandya ने बल्ले से लगाई आग, मैच में जमकर हुई रनों की बरसात
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर बोल रहा है।इस घरेलू टूर्नामेंट में वडौदरा और तमिलनाडु के बीच खेले गए मुकाबले में जमकर चौके -छक्कों की बरसात देखने को मिली।इस दौरान हार्दिक पांड्या के बल्ले से शानदार 69 रनों की अर्धशतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 230 रनों का रहा । बता दें कि हार्दिक पांड्या का जलवा पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिला है।

PBKS Full Squad IPL 2025 देखें कैसा है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वॉड, किन दमदार खिलाड़ियों को किया गया शामिल
 

https://samacharnama.com/

वडौदरा और तमिलनाडु के बीच खेले गए मैच में जमकर रनों की बरसात हुई। मुकाबले में खिलाड़ियों ने 443 रन बनाए और इस दौरान 30 छक्के लगे। इस मैच के तहत हार्दिक पांड्या की पारी के दम पर ही वडौदरा ने तमिलनाडु से जीत छीन ली।मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने नारायण जगदीशन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए।

 SRH Full Squad IPL 2025 खूंखार है काव्या मारन की हैदराबाद टीम, यहां देखिए फुल स्क्वॉड
 

https://samacharnama.com/

इस दौरान लुकमान ने तीन विकेट लिए, जबकि क्रुणाल और निनाद को एक-एक विकेट मिला। जवाब में वडौदरा की ओर से हार्दिक की 69 रनों की विस्फोटक  पारी के दम पर 20 ओवर में  सात विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए और मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।

RR Full Squad IPL 2025 कितना मजबूत है राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका
 

https://samacharnama.com/

221 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हों तो आमतौर पर मैच जीतना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन टीम के पास जब हार्दिक पाड्या जैसा खिलाड़ी हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता है।

https://samacharnama.com/

छठें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हार्दिक पांड्या ने तमिलनाडु के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। हार्दिक पांड्या ने तमिलनाडु के गुरजपनीत सिंह को निशाना बनाया। उन्होंने पारी के 17वें ओवर में गुरजपनीत के खिलाफ चार छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में कुल 29 रन आए।

Share this story

Tags