Samachar Nama
×

Virat kohli आज सभी सवालों पर तोड़ेंगे चुप्पी, इतने बजे करेंगे Press conference 

Virat kohli

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  बीसीसीआई  ने जब रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी सौंपी है, तब से हिटमैन और विराट कोहली के बीच  दरार पड़ने की ख़बर है।  विराट कोहली   टी 20 की कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे और टेस्ट  प्रारूप के कप्तान बने रहना चाहते  थे, लेकिन बीसीसीआई ने विराट कोहली  को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कमान सौंप दी।

IND VS SA ओमीक्रॉन के खौफ के बीच इतने दर्शक देख पाएंगे भारत- दक्षिण अफ्रीका मैच
 


आखिर क्यों बीसीसीआई के कहने पर भी टीम में शामिल नहीं हुए Virat Kohli, ये बड़ी वजह आयी सामने

माना जा  रहा है  कि विराट  कप्तानी छिनने से नाराज हैं और यही वजह है कि   दक्षिण अफ्रीका  दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से  हटने का फैसला लेने वाले हैं।  विराट कोहली क्या  सचमुच  बीसीसीआई के फैसले से नाराज हैं और  इस  बात का अब वह खुद ही जवाब देने वाले हैं।

PAK ने दूसरे टी 20 मैच में WI को दी मात, सीरीज भी कर ली अपने नाम

आखिर क्यों बीसीसीआई के कहने पर भी टीम में शामिल नहीं हुए Virat Kohli, ये बड़ी वजह आयी सामने

ख़बरों की माने तो विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से मुखातिब  होंगे  और इस  दौरान वह उठ रहे  सभी सवालों के  जवाब देंगे । रिपोर्ट की माने तो  विराट  कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस   दोपहर एक बजे होगी, जिसमें  वह कई बडे़ सवालों के जवाब देंगे।

Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच आई दरार को  BCCI इस तरह करेगा दूर 

Virat Kohli

साथ ही  यह भी साफ हो पाएगा  कि  विराट   क्या दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे  सीरीज से छुट्टी लेने वाले हैं या नहीं। बीसीसीआई के  एक अधिकारी ने कहा था कि विराट  के वनडे सीरीज से नाम वापस लेने की ख़बरों में कोई सच्चाई  नहीं है। वह पूरी तरह से लिमिटेड  क्रिकेटर  हैं और उनके वनडे सीरीज का हिस्सा  होने में कोई शक नहीं है। बता दें कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए   16 दिसंबर को  चार्टर्ड   फ्लाइट से  रवाना होने वाली है।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच  26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज  खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा।

Virat Kohli ODI Captaincy, वनडे कप्तान के रूप में कोहली की किस्मत का फैसला इस हफ्ते, क्या सिलेक्टर्स उन्हें वनडे के कप्तान के रूप में चुनेंगे?

Share this story