Samachar Nama
×

IND VS SA ओमीक्रॉन के खौफ के बीच इतने दर्शक देख पाएंगे भारत- दक्षिण अफ्रीका मैच

IND VS SA0---11133

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क। टीम  इंडिया इसी महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने वाली है। अफ्रीका दौरे पर  भारतीय टीम को तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने वाला है। बता दें कि  भारत के  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  कोरोना के नए वेरिएंट  ओमीक्रॉन का खतरा बना हुआ है।

PAK ने दूसरे टी 20 मैच में WI को दी मात, सीरीज भी कर ली अपने नाम
 


दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने  कोरोना के खतरे को देखते हुए  खिलाड़ियों को सुरक्षित  बायो बबल  मुहैया कराया है। यही नहीं   मैचों के दौरान स्टेडियम में  सीमित संख्या में दर्शकों  को आने की   इजाजत दी गई है। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का  आगाज   बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से होगा।  

Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच आई दरार को  BCCI इस तरह करेगा दूर 

  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड ने तय किया है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए 200 लोगों को स्टेडियम में  आकर  मैच देखने के परमिशन दी जाएगी। साथ ही  इसमें बाद में बदलाव  भी हो सकता है। ख़बरों की माने तो    भारतीय टीम चार्टर्ड फ्लाइट से दक्षिण अफ्रीका जाएगी और वहां पहुंचने ही बायो बबल में  शामिल हो जाएगी।

PAK vs WI ये है पाकिस्तान का नया यॉर्कर किंग,  जमकर दिखाया जलवा -VIDEO

इस दौरान  ही दोनों टीमों के  खिलाड़ियों की कोरोना  टेस्टिंग की जाएगी। यही नहीं टीम जिस होटल में ठहरेगी , वहां के स्टाफ की भी रोजोना कोरोना टेस्टिंग होगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में इस वक्त  ओमीक्रॉन के खौफ के बीच  मास्क लगाना अनिवार्य है।750 से 2000 के बीच लोगों को ही इकट्ठा होने की छूट है।भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे  पर ही तीन टेस्ट, इतने वनडे मैचों की सीरीज  के साथ ही चार टी 20 मैचों की  सीरीज भी खेलनी थी, लेकिन जिसे कोरोना की वजह से फिलहाल रद्द  कर दिया गया।

te--1-1

Share this story

Tags