Samachar Nama
×

Virat Kohli ने शेयर की हैरान करने वाली पोस्ट, देखकर फैंस भी हो जाएंगे मायूस
 

Virat Kohli: विराट कोहली ने बयां किया दर्द, कहा- ‘दो बार आईसीसी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचे फिर भी माना गया फेल कप्तान’ Video

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद से भारतीय खिलाड़ी ब्रेक पर हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं।वह कोई ना कोई पोस्ट करते रहते हैं। विराट ने फैंस को हैरान करने वाली पोस्ट शेयर की है।

Rohit Sharma के लिए वेस्टइंडीज दौरे का हर मैच रहेगा महत्वपूर्ण, सामने आई बड़ी वजह
 

Virat-4test.jpg

बता दें कि विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद से लगातार इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर रहे हैं। फैंस भी सोच में है कि विराट लगातार ऐसा क्यों कर रहे हैं, क्योंकि आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता। विराट कोहली ने हाल ही में एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें QUOTE लिखा हुआ है और उसका अर्थ है, मन संदेह में रहता है।

Sam Curran ने की छक्कों की बरसात, 22 गेंद में 59 रन ठोककर मचाया तहलका 
 

Virat 1-1-1111111222111111111

दिल भरोसे में रहता है।विश्वास वह पुल है जो अहंकार मन से मुक्ति की ओर ले जाता है।गौरतलब हो कि विराट कोहली ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी जो पोस्ट शेयर की थी, उसमें मशहूर अंग्रेजी लेखक और वक्ता एलन विल्सन वाट्स का एक क्वोट था। जिसका अर्थ था,रिवर्तन से अर्थ निकालने का एकमात्र तरीका है उसमें डुबकी लगाना, उसके साथ चलना और नृत्य में शामिल होना।

IND vs WI:अचानक मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, इस धुरंधर खिलाड़ी को बाहर करेगा क्रिकेट बोर्ड
 

IND vs AUS: बिना शतक के ‘Virat Kohli को देखना अजीब लगता है’ भारतीय पूर्व कप्तान को लेकर मार्क वॉ का बड़ा बयान

बता दें  कि विराट कोहली का जलवा अब वेस्टइंडीज दौरे पर ही देखने को मिलेगा। टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से  शुरु होने वाला है, जो 13 जुलाई तक चलेगा। विंडीज दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है।एशिया कप और विश्व कप के लिहाज दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

ins--1-11

Share this story

Tags