Samachar Nama
×

आज ही के  दिन Virat Kohli ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था डेब्यू, पहले मैच में  बनाए थे इतने रन
 

िि

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली  ने आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू  किया था। विराट ने अपना  पहला वनडे  मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था । खास बात यह  थी कि विराट कोहली ने बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, हालांकि वह अपने पहले मैच में  12 रन की ही पारी खेल पाए  थे।

T20 World Cup  को  लेकर Dinesh Karthik ने की भविष्यवाणी, खिताबी मैच में इन दोनों टीमों के बीच होगी टक्कर
 

Virat Kohli angry--1

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले    विराट कोहली ने पहले मैच में बतौर  ओपनर 22 गेंदों में   12  रन बनाए थे। श्रीलंका के मध्यम  तेज गेंदबाज नुवान कुसेकरा ने विराट कोहली को  पारी के 8वें ओवर में आउट किया था। उस मुकाबले में भारतीय टीम     146 रनं पर सिमट गई थी ।वहीं  श्रीलंका ने    91 गेंदों   के शेष रहते हुए जीत हासिल की थी।

 T20 World Cup 2021 में भारत के खिलाफ  भिड़ंत से पहले पाक कप्तान Babar Azam ने दी चेतावनी
 

स्पिनरों के लिए अनुपयोगी हालात में भी जडेजा से गेंदबाजी कराने को मजबूर हुए Kohli

विराट को   पहले शतक के लिए  14 मैचों  का इंतेजार करना पड़ा  था।  विराट ने  2009 में श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक जड़ा था। बता दें कि विराट कोहली का   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट   करियर शानदार रहा है। उन्होंने  अब तक  254 वनडे मैचों में  59.07  की  औसत से  21169 रन बनाए हैं।

IND VS ENG तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा  झटका, चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
 

Sumit Nagal Thanks Virat Kohli for Financial Support

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी जो  उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है ।  बता दें कि   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर  के नाम सबसे ज्यादा  49 वनडे शतक हैं । विराट कोहली   जल्द उनके रिकॉर्ड को तोड़ने का काम  कर सकते हैं। विराट कोहली के बल्ले से लंबे वक्त से कोई शतक  नहीं आया है ।उम्मीद    की जा रही है कि वह जल्द    शतक जड़ेंगे।

“New players have to prove themselves in four to five chances,” Virat Kohli.


 

Share this story