Samachar Nama
×

 T20 World Cup 2021  में भारत के खिलाफ  भिड़ंत से पहले पाक कप्तान Babar Azam ने दी चेतावनी
 

बब

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टी 20विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान बीते दिन  कर दिया है । भारतीय टीम को  टूर्नामेंट के पहले ही मैच के तहत     पाकिस्तान से भिड़ंना है । बता दें  कि भारत और पाकिस्तान  के बीच यह  मुकाबला  24 अक्टूबर को खेला जाएगा।  भारत  और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच को लेकर चर्चा  तेज हो गई है।

IND VS ENG तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा  झटका, चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
 

azam

 बता दें कि टी 20 विश्व कप में  भारतीय टीम हमेशा ही पाकिस्तान पर भारी रही है। दोनों टीमों के  बीच अब तक   5 बार भिड़ंत हुई है और हर  बार पाकिस्तान को हार मिली है।ऐसे में   आने वाले टी 20विश्व कप में भी भारत अपना विजयी  रिकॉर्ड   कायम रखना चाहेगा। हालांकि  पाकिस्तान भी    भारत के खिलाफ वापसी के लिए तैयार है। टी 20 विश्व कप  में भारत के खिलाफ भिड़ंने से पहले बाबर आजम ने  चेतावनी दी है ।

 Virat Kohli की कप्तानी में Team India ने किया एक और करिश्मा , जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
 

azam

बाबर आजम ने कहा कि , टी 20 विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा हमें  इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए  हमारी तैयारियों  में एक कदम आगे लाती है । हम न्यूजीलैंड और  इंग्लैंड के खिलाफ  घरेलू सीरीज में खेलकर बिल्ड अप  अवधि का उपयोग करेंगे।  

Mohammad Rizwan-baber

बाबर आजम ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के लिए टी 20 विश्व कप  एक घरेलू आयोजन की तरह है क्योंकि यूएई एक दशक से अधिक   समय से उनकी टीम का आयोजन स्थल है ।   उन्होंने कहा हमने न केवल प्रतिभा का पोषण किया है    और यूएई में अपना पक्ष विकसित भी  किया है लेकिन इन परिस्थितियों में शीर्ष  पक्षों को हराकर आईसीसी टी 20 विश्व कप में नंबर 1 रैंकिंग में पहुंच गया है। टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान में भी खिताब की दावेदारी करता हुआ नजर आएगा।

Eng vs Pak 2nd T20 : इस मामले में  Babar Azam ने  विराट – फिंच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

Share this story

Tags