Samachar Nama
×

Virat Kohli ने खुद किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों छोड़ी थी कप्तानी 

Virat Kohli 11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 के बाद विराट कोहली ने अचानक आरसीबी की कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दिया था।इसी साल विराटने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को भी छोड़ने का फैसला लिया। विराट कोहली ने आखिर क्यों कप्तानी छोड़ी, इसको लेकर खुलासा उन्होंने खुद किया है। विराट कोहली ने अपने कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कहा कि उन्हें खुद से भरोसा उठा गया था।

Virat Kohli ने खुद किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों छोड़ी थी कप्तानी 
 


IPL 2022: टॉस हारकर ही RCB के फूल गए थे हाथ-पांव, धाराशाही हुआ हर स्टार बल्लेबाज

और इस काम के लिए उनका जज्बा भी कम हो गया था। बता दें कि महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी के मैच से पहले महिला खिलाड़ियों से विराट ने बात करते हुए कहा कि, जिस समय मेरी कप्तानी का कार्यकाल समाप्त हो रहा था ।ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुद पर भरोसा नहीं था ।इसे लेकर मेरे अंदर जज्बा नहीं बचा था।

IND vs AUS : कितने बजे से शुरू होगा पहला वनडे, जानिए कब-कहां और कैसे देखें LIVE

IPL 2022 RCB vs GT: 'मुझे बड़ी पारी खेलने का हो गया था एहसास', खुद किंग कोहली ने किया मैच के बाद बडा खुलासा

\

विराट कोहली ने साथ ही कहा कि, वह हालांकि मेरा अपना नजरिया था।एक व्यक्ति के तौर पर मैं खुद से कह रहा था कि मैंने उतार चढ़ाव झेले हैं अब इसे  और नहीं संभाल सकता हूं। बता दें कि विराट कोहली अपनी कप्तानी आरसीबी को एक बार भी खिताब नहीं दिला सके । उनकी कप्तानी में 2016 के बाद पहली बार 2020 में टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। 2016 में बैंगलोर ने फाइनल खेला था जहां उसे हैदराबाद के खिलाफ हार मिली थी।

IND vs AUS: टीम इंडिया का है सबसे घातक हथियार, Playing 11 में खेलता नजर आएगा ये खिलाड़ी 

RR vs RCB Q2 Highlights11111111111111111.GIF

 विराट कोहली की कप्तानी में 2017 और फिर 2019 में  टीम अंक तालिका में नीचे रही । विराट कोहली ने भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ने के साथ ही बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का फैसला भी लिया था।विराट कोहली बतौर कप्तान सफल तो रहे , लेकिन खिताब नहीं जीतने का मलाल इस दिग्गज खिलाड़ी को रहने वाला है।

RR vs RCB Q2 Highlights11111111111111111.GIF

Share this story