Samachar Nama
×

IPL 2025 के पहले ही मैच में Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, बस बनाने होंगे इतने रन
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 की शुरुआत शनिवार 22 मार्च से होने जा रही है। पहले ही मैच के तहत आरसीबी और केकेआर का आमना-सामना होगा। मौजूदा आईपीएल सीजन के तहत विराट कोहली के पास कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वहीं पहले ही मैच में विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आती है तो वह इतिहास रच सकते हैं।

KKR के ये खूंखार शेर, IPL 2025 के पहले मैच में RCB को कर देंगे ढेर
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली ने अभी तक टी 20 करियर में 399 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.43 के औसत से 12886 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 में उनके पास एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका है। यदि विराट कोहली 114 रन और बना लेते हैं तो वह टी 20 क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

9 चौके- 10 छक्के....IPL 2025 से पहले इस स्टार बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उड़ाया गर्दा, ठोके इतने रन
 

https://samacharnama.com/

टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। अभी तक टी 20 क्रिकेट में सिर्फ चार बल्लेबाज ही 13000 या उससे ज्यादा रन बना सके हैं। विराट कोहली इस सूची में शामिल होने के करीब हैं।

IPL 2025 में KKR vs RCB के पहले ही मैच पर मंडराया महासंकट, सामने आई बुरी ख़बर
 

https://samacharnama.com/

पहले ही मैच में आरसीबी केकेआर से भिड़ने वाली है। इस मुकाबले के तहत विराट कोहली से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। विराट कोहली का केकेआर के खिलाफ बल्ला भी जमकर चलता है और इस बात की गवाही आंकड़े देते हैं। विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ 34 मैचों में 38.48 के औसत से कुल 962 रन बनाए हैं। इन पारियों में विराट के बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।  विराट कोहली आरसीबी के लिए बड़ी पारी खेलते हैं तो वह महारिकॉर्ड भी बना लेंगे हैं।https://samacharnama.com/

 

 

Share this story

Tags