Samachar Nama
×

IPL 2025 में KKR vs RCB के पहले ही मैच पर मंडराया महासंकट, सामने आई बुरी ख़बर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 की शुरुआत शनिवार 22 मार्च से होने जा रही है। सीजन 18 के ओपनिंग मैच के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से होना है। लेकिन मैच से पहले बुरी ख़बर आई है। बता दें कि मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले इस मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है।

IPL 2025 से पहले बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, अब गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले होनी तय
 

https://samacharnama.com/

मौसम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आरसीबी और केकेआर के ओपनिंग मैच में बारिश हो सकती है। वेदर डॉटकॉम की रिपोर्ट की माने तो मैच के दिन शाम 7 से 8 बजे तक बारिश की 10 फीसदी, 8 से 9 बजे तक 50 फीसदी, 9 से 10 बजे तक 70 फीसदी बारिश की संभावना है।

आखिरकार खत्म हुआ Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का रिश्ता, कोर्ट ने लगाई तलाक पर मुहर
 

https://samacharnama.com/

बारिश की वजह से अगर मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा। गौर किया जाए तो आरसीबी के ऊपर केकेआर का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। अभी तक आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 35 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 21 मैचों में केकेआर और 14 मैचों में आरसीबी ने जीत हासिल की है।

IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स का बदला कप्तान, संजू सैमसन की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

https://samacharnama.com/

आईपीएल 2025 काफी रोमांचक होने वाला है। इस सीजन जहां 10 में से 9 टीमों के कप्तान भारतीय हैं।वहीं इस बार पांच टीमों के नए कप्तान होंगे। आरसीबी और केकेआर भी नए कप्तान के साथ मैदान में होगी। आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने जहां रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त किया है, जबकि केकेआर का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे को सौंपा गया है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags