Samachar Nama
×

Virat Kohli ने Ravi Shastri और बाकी सपोर्ट स्टाफ के लिए  किया इमोशनल ट्वीट, जानें क्या कहा

virat kohli Ravi Shastri

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। टी 20 विश्व कप 2021 के खत्म  होने  के साथ ही  हेड कोच रूप में  रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच के रूप में भरत अरुण और  फील्डिंग कोच  आर श्रीधर का कार्यकाल खत्म हो गया।  विराट कोहली ने भी टी 20 की कप्तानी छोड़ी है । विराट कोहली ने  हेड कोच रवि शास्त्री और  सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों  के लिए  इमोशनल ट्वीट किया है।

ENG vs NZ T20 WC Semi-Final आज से इंग्लैंड से  2019 का बदला लेने उतरेगा  न्यूजीलैंड, दोनों टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर
 


virat kohli Ravi Shastri

विराट कोहली ने   ट्विटर पर तीनों के साथ तस्वीर  शेयर करके    शुक्रिया कहा है। विराट कोहली ने ट्विटर पर कहा  कि , शुक्रिया आप  सभी  को  इन यादों और शानदार सफर  के लिए जो हमने आप लोगों के साथ बिताया। आप लोगों को योगदान  बहुत ज्यादा रहा है और  भारतीय क्रिकेट  इतिहास में इसको  हमेशा याद रखा जाएगा।

CSK के खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी,  पाकिस्तान जीतेगा T20 World Cup का खिताब 
 


virat kohli Ravi Shastri

जीवन में आगे के सफर के लिए आप लोगों  को शुभकामनाएं। Until next time ⭐ ।गौरतलब हो कि विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप के   शुरु होने से पहले  इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह भारत की टी 20  कप्तानी छोड़ देंगे । हालांकि विराट कोहली भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान बने  रहेंगे।

AUS के PAK दौरे पर संकट के बादल, कई  खिलाड़ियों ने जाने से किया इनकार

Virat Kohli --6.jpg

बता दें कि बीसीसीआई  ने बीते दिन ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया । टी 20 की कप्तानी रोहित शर्मा को  सौंपी गई है, वहीं  न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से विराट कोहली को आराम दिया गया है।बता दें कि टी 20 विश्व कप के बाद भारत  न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में व्यस्त हो जाएगी। टी 20 सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी।

t20 world cup virat kohli

Share this story