Samachar Nama
×

 Virat Kohli और Rishabh Pant के करीबी दोस्त ने अचानक  किया संन्यास का ऐलान 

IMMA

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। विराट कोहली  की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है । वहीं ऋषभ पंत भी  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग  पहचान बनाते जा रहे हैं।  ये दोनों  खिलाड़ी  तो  चमक रहे हैं लेकिन इनके एक करीबी दोस्त ने अब संन्यास का ऐलान कर दिया है । विराट कोहली और पंत के जिगरी दोस्त ने महज  20 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान भी कर दिया है ।

T20 WC से पहले ENG की लगी लॉटरी, मिला छक्कों की बरसात करने वाला तूफानी बल्लेबाज
 


66

 दिल्ली के रणजी क्रिकेटर मनन शर्मा  हैं जिन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया । बता दें कि मनन शर्मा एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज होने के  साथ-साथ बेहतरीन बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं । इस ऑलराउंडर ने साल 2010 में  भारत के लिए अंडर   19 विश्व कप खेला जिसमें   केएल राहुल, मयंक अग्रवाल   और जयदेव उनाकट भी  शामिल थे।

 Virat Kohli टीम इंडिया के लिए बने मनहूस! T20 World Cup भी गंवा सकता है भारत

555

बता दें कि  मनन शर्मा पूर्व भारतीय क्रिकेटर  अशोक शर्मा   के बेटे हैं । उन्होंने अपने   35 प्रथम श्रेणी  मैचों में  27.45 की औसत से   1208 रन बनाए हैं , जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और  8 अर्धशतक निकले हैं। लिस्ट  ए में मनन ने एक अर्धशतक की मदद से   560 रन बनाए हैं।वहीं गेंद से उन्होंने 113  प्रथम  श्रेणी क्लास विकेट चटकाए हैं।यही नहीं लिस्ट  के तहत  उन्होंने  78 विकेट लिए हैं।

IND vs ENG इस  दिग्गज ने की भविष्यवाणी, तीसरे टेस्ट से भी Ashwin होंगे बाहर

555

मनन वोहरा के नाम    26 टी 20 मैचों में   32 विकेट भी  दर्ज हैं। मनन शर्मा का जलवा आईपीएल में भी रहा है । उन्हें केकेआर ने साल 2016 में 10 लाख  रुपए में खरीदा था  लेकिन  उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला ।मनन ने साल 2017 में  आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेला और 2019 में वो  आखिरी लिस्ट  मुकाबला  खेले । इसके बाद दिल्ली   की टीम में मौका नहीं मिला। रिपोर्ट्स में यह बात है कि मनन वोहरा  संन्यास के बाद  अमेरिकी क्रिकेट लीग में खेलते हुए  नजर सकते हैं।

555

Share this story