Samachar Nama
×

T20 WC से पहले ENG की लगी लॉटरी, मिला छक्कों की बरसात करने वाला तूफानी बल्लेबाज

liam livingstone--1

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  टी  20 विश्व कप की तैयारियों में सभी टीमें जुट गई हैं ।    आईसीसी ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि टी 20 विश्व कप अक्टूबर -नवंबर में  खेला जाएगा ।  न्यूजीलैंड और   ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी 20 टीम का ऐलान कर दिया है । वहीं अब बाकी टीमें भी टीमों का ऐलान कर  सकती हैं ।  

 Virat Kohli टीम इंडिया के लिए बने मनहूस! T20 World Cup भी गंवा सकता है भारत
 


liam livingstone--1

टी 20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान से पहले इंग्लैंड टीम को एक  धांसू खिलाड़ी मिल  गया है जिसने  द हंड्रेड  लीग में छक्कों की बरसात की है । बता दें कि    वह   खिलाड़ी  कोई और नहीं बल्कि  लियाम  लिविंगस्टोन हैं जो हाल ही में कहर बरपाती बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। लिविंग स्टोन का बल्ला  द हंड्रेड लीग के तहत जमकर  चला है और इस बात की गवाही तो आंकड़े भी दे रहे हैं ।

BCCI ने  IPL 2021 के लिए जारी किया  आदेश, सभी टीमों को करना होगा फॉलो

liam livingstone--1

उन्होंने   8 मैचों में  60.40 की औसत से  बल्लेबाजी करते हुए   203 रन बनाए हैं ।  वहीं इस खिलाड़ी  का स्ट्राइक  रेट  171.59 का रहा है और  वो   तीन अर्धशतक लगा चुके हैं । यही नहीं अब तक  टूर्नामेंट में उनके बल्ले से   18 चौके और 23 छक्के निकले हैं। छक्के लगाने के मामले  में वह टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर हैं।

IND vs ENG इस  दिग्गज ने की भविष्यवाणी, तीसरे टेस्ट से भी Ashwin होंगे बाहर

liam livingstone--1

लिविंगस्टोन के बाद ग्लेन फिलिप्स और   मोईन अली ने 12-12 छक्के लगाए हैं। माना जा रहा है कि लिविंगस्टोन जैसी फॉर्म में चल रहे हैं उसके बाद अगर  उन्हें टी 20 विश्व कप केलिए चुना जाता है तो वह टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए तलहका मचा सकते हैं।टी 20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड को भी   10 सितंबर तक अपनी टीम का ऐलान करना होगा।

liam livingstone--1

Share this story