भारत पहुंचते ही फफक-फफक कर रोने लगी Vinesh Phogat, एयरपोर्ट से सामने आया वीडियो
खेल न्यूज़ डेस्क। स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट भारत पहुंचते ही फफक -फफक कर रोने लगी। एयरपोर्ट से उनका वीडियो सामने आया है, जहां इस स्टार एथलीट का भव्य स्वागत हुआ है। दरअसल हाल ही में पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को लेकर विवाद देखने को मिला था। बता दें कि विनेश फोगाट को लेने के लिए बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक उन्हें हिम्मत देते नजर आए। साक्षी मलिक की आंखों में भी दर्द साफ नजर आ रहा था।
A GRAND WELCOME FOR VINESH PHOGAT IN DELHI. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 17, 2024
- She has won the heart of all Indian Sports fans. pic.twitter.com/By23wHB2om
BCCI नियम बदलने को तैयार, IPL 2025 में धोनी बनेंगे अनकैप्ड प्लेयर, CSK को होगा फायदा

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने एक भी मैच नहीं हारा। यही नहीं क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर उन्होंने इतिहास रचा था। लेकिन फाइनल से पहले इस महिला पहलवान के साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। विनेश फोगाट गोल्ड मेडल की दावेदार थीं, लेकिन फाइनल से पहले 50 किलो ग्राम वर्ग में हिस्सा ले रहीं, विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला।
अचानक कप्तान पर लगाया गया सभी फॉर्मेट से बैन, डोपिंग टेस्ट में फेल होने के बाद हुई कार्रवाई

इस वजह से ही विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। विेनेश फोगाट को ओलंपिक से बाहर होना पड़ा और उन्हें एक भी पदक नहीं मिल सका। ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान करके देश वासियों को दोहरा झटका दिया था।
बांग्लादेश सीरीज के लिए Ishan Kishan ने ठोका दावा, 85 गेंदों शतक जड़ मचाया तहलका

संन्यास का ऐलान करते हुए विनेश फोगाट ने लिखा था, माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।विनेश फोगाट ने अयोग्य घोषित होने के बाद अपनी लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी।


