Samachar Nama
×

बांग्लादेश सीरीज के लिए Ishan Kishan ने ठोका दावा, 85 गेंदों शतक जड़ मचाया तहलका 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पिछले कुछ समय से स्टार खिलाड़ी ईशान किशन टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं।इस सिलसिले में ही वह घरेलू क्रिकेट के तहत अपना जलवा दिखाने का काम कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट के एक टूर्नामेंट में दमदार शतक जड़कर ईशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी के लिए दावा ठोका दिया।


WTC Final का टीम इंडिया का लेना है टिकट तो जीतने होंगे इतने मैच, यहां जानिए पूरा समीकरण
 

https://samacharnama.com/

झारखंड की ओर से बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्होंने शानदार शतक बनाया।ईशान किशन के इस शतक की चर्चा इसलिए भी है कि उनकी टीम में दूसरा कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। इन दिनों बुची बाबू टर्नामेंट में झारखंड और  मध्यप्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है।इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश की टीम ने 225 रन बनाए।

आखिर किस डर की वजह से रोहित-विराट ने दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल रहे, सामने आई बड़ी वजह
 

https://samacharnama.com/

एमपी के लिए शुभम कुशवाहा ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली और अरहम अकील ने 57 रन बनाए थे।ईशान के शतक के दम पर ही झारखंड की टीम ने लीड ली । मैच  में ईशान किशन फॉर्म में दिखे और उन्होंने बैक टू बैक छक्के लगाए। ईशान किशन ने 107 गेंदों में 114 रन  की  पारी खेली ।अपनी इस पारी में उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से अपना दावा ठोक दिया है, वो करीब  8 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

PAK VS BAN  अभ्यास के दौरान चोटिल हुए बाबर आजम, दर्द से कराहते दिखे, देखें वीडियो 
 

https://samacharnama.com/

ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट के बाद दलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा लेने वाले हैं।यानि ईशान किशन के पास मौका है कि वह भारतीय चयनर्ताओं का आसानी से ध्यान खींचे।ईशान किशन ईशान किशन की बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वापसी हो सकती है।बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम दो टेस्ट और तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags