WTC Final का टीम इंडिया का लेना है टिकट तो जीतने होंगे इतने मैच, यहां जानिए पूरा समीकरण
क्रिकेट न्यजू़ डेस्क।।भारत ने पिछले दो चक्र के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लिया है। लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी।टीम इंडिया तीसरी बार भी फाइनल में खेलने की दावेदार है।बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साल 2025 में खेला जाएगा।फिलहाल भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2024 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने पिछली बार भारत को हराकर खिताब जीता था।
आखिर किस डर की वजह से रोहित-विराट ने दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल रहे, सामने आई बड़ी वजह

एक बार भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी।इस बार भारतीय टीम की निगाहें ना केवल फाइनल में पहुंचने की होंगी, बल्कि खिताब भी अपने नाम करने पर रहने वाली हैं।टीम इंडिया को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है तो अगले बचे हुए दस टेस्ट मैचों में से 7 जीतने होंगे।
PAK VS BAN अभ्यास के दौरान चोटिल हुए बाबर आजम, दर्द से कराहते दिखे, देखें वीडियो

टीम इंडिया सितंबर में ही बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से खेली जाएगी। टीम इंडिया के पास एक अच्छा मौका है, जब वह घरेलू मैदानों का फायदा उठाते हुए दोनों टेस्ट मैचों के तहत जीत दर्ज कर सकती है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में महारिकॉर्ड बनाएंगे Jasprit Bumrah, तेज गेंदबाज को बस इतने विकेटों की है दरकार

इसके बाद भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के पास इन मैचों के तहत भी जीत दर्ज करने का मौका होगा।इसके बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में भी जीत की दावेदार है क्योंकि पहले भी यह कारनामा कर चुकी है।हालांकि ऑस्ट्रेलिया का दौरा किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं होता है।


