Samachar Nama
×

SA में Mohammad Rizwan की कप्तानी में PAK ने रचा इतिहास, बेशकीमती रिकॉर्ड किया अपने नाम
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने बीते दिन केपटाउन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 81 रनों से जीत दर्ज की।इसके साथ ही पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।वह दक्षिण अफ्रीका में सबसे सफल टीम बन गई। पाकिस्तान ने तीसरी बार दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। सबसे पहले साल 2013 में जीती थी और इसके बाद 2021 में यह कारनामा किया था।

SA vs PAK लाइव मैच में रिजवान और क्लासेन के बीच हुई लड़ाई, सामने आया वीडियो
 

https://samacharnama.com/

दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले मोहम्मद रिजवान तीसरे कप्तान बन गए हैं।उनसे पहले मिस्बाह उल हक और बाबर आजम ने यह कारनामा किया है।मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकिस्तान को दिया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए मोहम्मद रिजवान की 80, बाबर आजम की 73 और कामरान गुलाम की 63 रन की पारी के दम पर 329 रन बनाए।

विराट ने खोया आपा, जानिए क्यों ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार पर भड़के किंग कोहली, देखें वीडियो
 

https://samacharnama.com/

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 43.1 ओवर में 248 रन बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 97 रन की पारी तो खेली, लेकिन वह टीम जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और नसीम शाह ने तीन विकेट झटके।

Champions Trophy 2025 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, आईसीसी ने दी बड़ी जानकारी
 

https://samacharnama.com/

अबरार अहमद ने दो और सलमान आगा ने एक विकेट लिया।अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन  फरवरी-मार्च में होना है और इससे पहले पाकिस्तान की टीम दमदार प्रदर्शन वनडे प्रारूप के तहत कर रही है। दक्षिण अफ्रीका से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उसने वनडे सीरीज जीती थी।

s

Share this story

Tags