क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका में दूसरा वनडे मैच भी जीता है।इसके साथ ही पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने का कारनामा कर दिया है।केपटाउन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 81 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
विराट ने खोया आपा, जानिए क्यों ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार पर भड़के किंग कोहली, देखें वीडियो

इस मैच के दौरान ही पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लेसान के बीच लड़ाई देखने को मिली, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बता दें कि दूसरे वनडे मैच के दौरान जब दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी कर रही थी तब क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर मौजूद थे।
Champions Trophy 2025 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, आईसीसी ने दी बड़ी जानकारी

हेनरिक क्लासेन के सामने हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद पर ये सब देखने को मिला। आखिरी गेंद पर हारिस ने क्लासेन को छेड़ा, जिस पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज थोड़ा नाराज हो गया।इसके बाद अंपायर को भी बीच में आना पड़ा।इस बीच रिजवान और क्लासेन के बीच थोड़ी और बहस हुई।
रिटायरमेंट के बाद घर लौटे R Ashwin का बैंड-बाजे के साथ हुआ जोरदार स्वागत, सामने आया वीडियो, देखें

बाद में बाबर आजम बीच में आए और हारिस रिजवान को शांत कराया।इसके बाद मैच फिर से शुरू हुआ। मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 329 रन का स्कोर खड़ा करने का काम किया।इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 43.1 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई।पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। पाकिस्तान को इससे पहले टी 20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही हार मिली थी।

CONTROVERSY IN CAPE TOWN 🤯🤯🤯
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 19, 2024
KLAASEN NOT HAPPY WITH THE BALL CONDITION AND RIZWAN SAID SOMETHING TO HIM IN ENGLISH 🇿🇦🇵🇰🔥#SAvPAK #tapmad #DontStopStreaming #CatchEveryMatch pic.twitter.com/zmg4hKCsmz

