बड़े ही खूंखार हैं Travis Head, भारत के बाद श्रीलंका के खिलाफ मचाई तबाही, कर दी छक्के-चौकों की बरसात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को खूंखार बल्लेबाजों में गिना जाता है। एक बार जब वह क्रीज पर टिक जाते हैं तो फिर विरोधी टीम भले ही कोई भी क्यों ना हो, वह बिल्कुल भी रहम नहीं खाते हैं। ट्रेविस हेड ने अब तक भारत के खिलाफ कई बार तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूटी है। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से श्रीलंका के खिलाफ तबाही मचाई है।
Steve Smith ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, हासिल की बड़ी उपलब्धि और सचिन का तोड़ा महारिकॉर्ड

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी है। इस मैच में कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारू टीम के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कप्तान ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत दी और 14.3 ओवर में 92 रन की साझेदारी की।

ट्रेविस हेड ने टेस्ट में टी 20 के अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में 57 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में दस चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस दौरान उन्होंने 42.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 35 गेंदों में फिफ्टी लगाई।
Suryakumar Yadav के बल्ले में लगी जंग, आंकड़े देख होगी हैरानी, कैसे कप्तान ही बन गया टीम के लिए बोझ

बता दें कि ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया की ओर से 22 महीने बाद पारी की शुरुआत करने के लिए कहा गया क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने युवा सैम कोंस्टस को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया और जोश इंग्लिस को डेब्यू कैप सौंपी। लंबे अंतराल के बाद पारी की शुरुआत करने वाले ट्रेविस हेड पूरी लय में दिखे। ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत करते हुए अपनी दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ा दिया, जहां तेज गेंदबाज असिथा फर्नोंडो ने उन्हें पैड पर गेंद दे दी थी। चौका लगाने के बाद हेड ने तेजी से लय पकड़ी और ओवर में दो चौके जड़कर श्रीलंकाई गेंदबाजों की टेंशन बढ़ाई।
Travis Head smashed 3 fours in an opening over. 🫡pic.twitter.com/X620obZrpB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 29, 2025


