संजू ने मारा घूंसा और पांड्या ने की ऐसी हरकत.... राजकोट T20i में शर्मनाक हार के बाद भारतीय खेमे में मचा बवाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में भारत की 26 रनों की हार से बवाल मचा गया। शर्मनाक हार से भारतीय खेमे में खलबली मच गई। मुकाबले में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने घूंसा मारा तो वहीं हार्दिक पांड्या ने भी गुस्से में बैट फेंकने का काम किया। सैमसन और हार्दिक ने गुस्सा इसलिए जाहिर किया क्योंकि वह अपनी नाकामी से खुश नहीं थे।
Suryakumar Yadav के बल्ले में लगी जंग, आंकड़े देख होगी हैरानी, कैसे कप्तान ही बन गया टीम के लिए बोझ

राजकोट टी 20 मैच में जोफ्रा आर्चर ने संजू सैमसन को विकेट लिया। पहले दो मैच में भी संजू ने आर्चर को ही अपना विकेट दिया था। लगातार तीसरे मैच में आर्चर के हाथों आउट होकर संजू सैमसन निराश दिखे और उन्होंने घूसा मारने जैसा रिएक्शन दिया। दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने राजकोट टी 20 में आउट होने के बाद अपना बल्ला ही फेंक दिया। उनका विकेट ओवरटन ने लिया था।
Varun Chakravarthy ने राजकोट टी 20 में खोला पंजा, तूफानी प्रदर्शन से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

हार्दिक पांड्या ज्यादा तेज इनिंग नहीं खेल सके और टीम को जीत नहीं दिला सके और इस वजह से ही नाराज नजर आए। उन्होंने 45 गेंदों पर114 की स्ट्राइक रेट के साथ 40 रन बनाए। जब हार्दिक पांड्या आउट तब टीम इंडिया को 11 गेंदों पर 41 रन बनाने थे। तीसरे टी 20 मैच में टॉप ऑर्डर में संजू सैमसन और मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या की नाकामी ने भारत को हार की तरफ धकलेने का काम किया।

बता दें कि सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में अगर वह तीसरा मैच जीतती तो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेती।लेकिन टीम इंडिया का अब सीरीज जीतने का इंतेजार बढ़ गया है।

-Played test
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) January 28, 2025
-Throws bat as he was really playing fast
Hardik Pandya the finisher finished the inning with strike rate of 114 after playing 35 balls🥵 pic.twitter.com/soS0JUYhem

