T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Tim Southee ने रचा नया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
क्रिकेट न्यूज़ डेस्का। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साऊदी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी 20 मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच के दौरान ही टिम साऊदी ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए महारिकॉर्ड बना डाला है। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टिम साऊदी ने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और वो यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज हैं ।
IND vs AFG लगातार चौथी पारी में फ्लॉप हुए शुभमन गिल, अब पत्ता कटना तय, कप्तान रोहित नहीं करेंगे रहम
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टिम साऊदी जबदस्त लय में दिखे और उन्होंने 4 विकेट झटके। टिम साऊदी ने मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, अब्बास अफरीदी और हारिस रउफ को आउट किया। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में इस दौरान 25 रन खर्च किए। मैच में जैसे ही टिम साऊदी ने तीसरा विकेट लिया तो अपने 150 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए । टिम साऊदी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
NZ vs PAK 1st T20 पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड के तूफान के आगे टेक दिए घुटने
टिम साऊदी ने पाकिस्तान के खिलाफ जो मैच खेला, वह उनका 118 वां टी 20 मैच था। साऊदी के नाम अब 151 टी 20 विकेट हो गए हैं। टी 20 के अलावा उनके नाम 221 वन डे और 374 टेस्ट विकेट भी दर्ज हैं।
टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अगर पांच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो टिम साऊदी के बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होने 140 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान 130 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।वहीं न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी 127 विकेट के साथ चौथे और संन्यास ले चुके श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 107 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं।