IND vs AFG लगातार चौथी पारी में फ्लॉप हुए शुभमन गिल, अब पत्ता कटना तय, कप्तान रोहित नहीं करेंगे रहम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी 20 मैच में शुभमन गिल का फ्लॉप शो देखने को मिला। टीम इंडिया मुकाबले में 6 विकेट से भले ही जीत गई हो, लेकिन गिल के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट की जरूर टेंशन बढ़ गई है। पहले टी 20 मैच के तहत गिल 23 रन बनाकर आउट हुए। माना जा रहा है कि यह खराब प्रदर्शन शुभमन गिल पर भारी पड़ सकता है और उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है।
NZ vs PAK 1st T20 पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड के तूफान के आगे टेक दिए घुटने

बता दें कि वैसे तो रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को पहले टी 20 मैच में ओपनिंग करना था, लेकिन जायसवाल कमर दर्द के चलते पहले मैच में नहीं खेले और इसलिए बतौर ओपनर गिल को मौका मिला। शुभमन गिल इस मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके।

वैसे तो शुभमन गिल एक प्रतिभावान बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों से टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।पिछली पांच पारियों की बात करें तो उन्होंने 9, 0, 8 और 23 रन के स्कोर बनाए हैं।

गिल पहले भारत के लिए तीनों प्रारूप के ओपनिंग करने के दावेदार थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। शुभमन गिल जैसा प्रदर्शन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत कर रहे हैं, उसके बाद टीम मैनेजमेंट जायसवाल पर ज्यादा ध्यान देना चाहेगा ताकि टी 20 विश्व कप के लिए एक बेस्ट ओपनिंग जोड़ी तैयारी की जा सके।जायसवाल लेफ्ट हैंडर हैं और इसलिए टीम इंडिया को बल्लेबाजी क्रम में लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन मिल जाता है।अफगानिस्तान सीरीज से भारत टी 20 विश्व कप की तैयारियों को भी अंतिम रूप दे रही है।


