क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद से बीसीसीआई को नए चीफ सिलेक्टर की तलाश है । अब टीम इंडिया एक दिग्गज खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। एशिया कप और विश्व कप से पहले टीम इंडिया को नया चीफ सिलेक्टर मिल सकता है।इस बात की संभावना है कि पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर बीसीसीआई चयन समिति के नए अध्यक्ष बन सकते हैं ।
Virat Kohli से जलते हैं Gautam Gambhir, इस खिलाड़ी के बयान से मच गया तहलका
अजीत अगरकर पिछली दो बार से रेस में थे लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स के कोच ब्रिगेड के साथ बने रहने की संभावना नहीं होने के कारण अजीत अगर चयनकर्ता का पद संभाल सकते हैं। बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते ही आवदेन जारी किया था और अब क्रिकेट सलाहकार समिति 1 जुलाई से इंटरव्यू शुरु करेगी। बता दें कि अजीत अगरकर खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे हैं।
World Cup 2023 के दौरान Babar Azam के करियर में पहली दफा घटेगी ये घटना! जानकर होगी हैरानी
उनके पास क्रिकेट का काफी अनुभव है। अजीत अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच अब तक खेले हैं । मौजूदा चयन समिति में चारों सदस्य के पास कुल 55 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का ही अनुभव हैं। अजीत अगरकर ने आईपीएल में 42 मैच खेले हैं।
जिस खिलाड़ी को IPL में धोनी ने किया नजरअंदाज, उसी ने अब ताबड़तोड़ बल्ले से मचाया तहलका
बता दें कि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सीएसी के पास एक ऐसे चयनकर्ता को चुनने का अधिकार है जो मतभेद होने पर हाई प्रोफाइल टीम मैनेजमेंट के साथ खड़ा हो सके।अगर अजीत अगरकर को चुना जाता है तो पश्चिम क्षेत्र से दो चयनकर्ता हो जाएंगे। सलिल अंकोला दूसरे होंगे।वैसे जल्द यह स्पष्ट होने वाला है कि टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर कौन होगा।