Samachar Nama
×

World Cup 2023 के दौरान Babar Azam के करियर में पहली दफा घटेगी ये घटना! जानकर होगी हैरानी
 

Virat babar

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है। टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल घोषित हो चुका है।विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को और फाइनल मैच  19 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद  के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों के करियर में ऐसा पहली बार होगा जब वह भारत की धरती पर मैच खेलेंगे।इनमें कप्तान बाबर आजम का नाम भी शामिल है।

जिस खिलाड़ी को IPL में धोनी ने किया नजरअंदाज, उसी ने अब ताबड़तोड़ बल्ले से मचाया तहलका 
 

Babar Azam

बाबर आजम अपने करियर में पहली दफा भारत में खेलेंगे। उनके पास दुनिया भर में खेलने का अनुभव है।भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मैदान पर मैच खेला जाए, स्टेडियम में सबसे ज्यादा तदाद भारतीय फैंस की देखने को मिलती है।अब यह मैच भारत में होना है।इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय फैंस की कितनी ज्यादा तदाद होगी।

Eid al-Adha 2023: मोहम्मद शमी से लेकर राशिद खान तक मनाई ईद, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
 

PAK vs ENG  Baber Azam ---111111

भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बात करें तो  पाकिस्तान की टीम ने भारत में अब तक काफी वनडे मैच खेले हैं।हालांकि लंबे वक्त से वह यहां कोई मैच नहीं खेली है। 1983 से 2013 के बीच दोनों टीमों के बीच 30 मैच खेले गए हैं।इनमें से जहां भारत को 11 मुकाबलों में जीत मिली ,जबकि 10 मैच में हार मिली।

Steve Smith ने अपने नाम किया महारिकॉर्ड, कोहली-विलियमसन से जुड़ी लिस्ट में बनाई जगह
 

Babar Azam पाकिस्तान की टीम पिछली बार भारत के दौरे पर 2013  में आई थी। उस दौरे पर पाकिस्तान टीम  की कमान  मिस्बाह उल हक के हाथों थी । टीम में नासिर जमशेद, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, सईद अजमल, अजहर  अली सहित वो खिलाड़ी थे जिनमें से ज्यादातर रिटायरमेंट ले लिए हैं।
 

Babar Azam --1111

Share this story