Samachar Nama
×

T20 World Cup 2024 के लिए टीम में लौटेगा का ये धाकड़ खिलाड़ी, कोच से भी हो चुकी है बात
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब तमाम खिलाड़ी और टीमें अगले साल होने वाले टी 20विश्व कप 2024 की तैयारी में जुट गई हैं। टी 20 विश्व कप का आयोजन मई-जून में होने वाला है, जिसके लिए तमाम खिलाड़ी दावा ठोक रहे हैं । 39 साल का एक धाकड़ खिलाड़ी भी टी 20 विश्व कप खेल सकता है। इस दिग्गज ने टेस्ट से तो संन्यास लिया है, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में खेलना जारी रखा।

IND Vs SA टेस्ट सीरीज में गरजेगा विराट का बल्ला, जानिए कैसा दक्षिण अफ्रीका में किंग कोहली का रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु्प्लेसी हैं।डुप्लेसी ने संकेत दिए हैं कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं । डुप्लेसी ने कहा वह दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट बॉल के कोच रॉब वाल्टर से पिछले कुछ समय से संपर्क में हैं।

Rishabh Pant की जल्द होने वाली है मैदान पर वापसी, सामने आया जबरदस्त VIDEO
 

https://samacharnama.com/

डुप्लेसी ने आखिरी बार टी 20 मैच 2020 में खेला था, वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी मैच 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के रूप में खेला था।फाफ डुप्लेसी इन दिनों अबु धाबी टी 10 लीग में हिस्सा ले रहे हैं।

  Ravi Bishnoi बने T20I में नंबर 1, इस खतरनाक गेंदबाज से छीनी बादशाहत
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने बातचीत करते हुए कहा, मुझे लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौट सकता हूं हम पिछले कुछ समय से इस पर बात कर रहे हैं। मैंने नए कोच से इस पर बात की है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में संतुलन देखना होगा।बता दें कि फाफ डुप्लेसी की गिनती खतरनाक बल्लेबाजों में होती है।उनका जलवा दुनिया भर की टी 20 लीगों में देखने को मिला है।आईपीएल में भी उन्होंने भी जलवा दिखाया है। फिलहाल आईपीएल में आरसीबी के वह कप्तान हैं।वहीं इससे पहले  धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।

IPL 2022: ‘इस मैच में आप हर्षल पटेल की वैल्यू समझ सकते हैं’, Faf Du Plessis ने हर्षल पटेल को हार के बाद किया याद

Share this story