क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर रवि बिश्नोई का अब ईनाम मिला है। स्टार लेग स्पिनर आईसीसी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गया है। रवि बिश्नोई यहां अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंचे हैं।

बता दें कि भारतीय स्पिनर के फिलहाल 699 अंक हैं।वहीं राशिद खान के 692 अंक हैं । बता दें कि 23 साल के रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ पांच मैचों की किफायती गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
BAN vs NZ, बांग्लादेशी बल्लेबाज अजीब तरह से हुआ आउट, दूसरे टेस्ट मैच में घटी ये घटना

बता दें कि रवि बिश्नोई ने फरवरी 2022 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा ।उन्होंने अब तक कुल 22 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और 34 शिकार किए हैं। रवि बिश्नोई के नंबर 1 बनने के बाद वानिंदु हसरंगा 679 अंकों के साथ आदिल ऱाशिद 679 और महेश थीक्षणा 677 अंकों के साथ को एक-एक अंक का नुकसान हुआ है।

ये गेंदबाज क्रमश: तीसरे , चौथे और पांचवे नंबर पर हैं।रवि बिश्नोई की तरह ही स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी टी 20 सीरीज के तहत दमदार प्रदर्शन किया था।अक्षर पटेल 16 पायदान चढ़कर 11 वें स्थान पर पहुंच गए हैं । कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज में अक्षर पटेल ने 6 विकेट लिए थे।वहीं रवि बिश्नोई ने 9 विकेट झटके थे। यही नहीं वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे।


