क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तहत भारत ने पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी।वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा।इन सब बातों के बीच विंडीज दौरे पर एक खिलाड़ी पर संकट है ।दरअसल इस स्टार खिलाड़ी को पहले टेस्ट मैच में भी मौका नहीं मिला था और अब दूसरे टेस्ट मैच के तहत भी मौका मिलने की संभावना कम है।
World Cup 2023 के लिए कब होगा भारतीय टीम का ऐलान, सामने आई बड़ी जानकारी

ऐसे में माना जा रहा है कि विंडीज दौरे से ही इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं । ये दो खिलाड़ी केएस भरत और ईशान किशन हैं ।
Jasprit Bumrah की वापसी पर अभी भी सस्पेंस, सामने आई बड़ी वजह

टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा ने बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। बतौर विकेटकीपर अच्छा प्रदर्शन किया था ,लेकिन बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले थे।ऐसे में दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना तय माना जा रहा है,जिसके चलते केएस भरत को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।
पाकिस्तान के Saud Shakeel ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर मचाया तहलका

केएस भरत एक युवा स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर चुके हैं । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वह चार मैचों में 8, 6, 23(नाबाद), 17, 3 और 44 रनों के स्कोर ही बना पाए थे।इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भी वह फ्लॉप रहे थे।WTC के फाइनल मैच में भरत पहली पारी में 15 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन और दूसरी पारी में 41गेंदों में दो चौके जड़े थे।


