पाकिस्तान के Saud Shakeel ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर मचाया तहलका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहां वह पहला टेस्ट मैच खेल रही है। गाले में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के तहत सऊद शकील ने शानदार दोहरा शतक जड़कर तहलका मचा दिया है। सऊद अपने टेस्ट करियर का छठा ही मैच खेल रहे थे, जहां उन्होने डबल सेंचुरी जड़ी है। अब तक वह 11 वीं पारी तक पांच अर्धशतक और दो शतक लगा चुके हैं।

सऊद ने टीम को 73 रन पर चार विकेट जैसी मुश्किल परिस्थिति से निकलकर यह पारी खेली । सऊद शकील ने 361 गेंदों पर नाबाद 208 रन की पारी खेली। उनके करियर की यह पहली डबल सेंचुरी आई जो ऐतिहासिक साबित हुई। सऊद शकील ने श्रीलंका की सरजमीं पर दोहरा शतक जड़कर नया इतिहास रचा है।
कप्तान ने इस खिलाड़ी को किया बाहर, टेस्ट मैच के लिए Playing 11 में बड़ा बदलाव

वह पाकिस्तान की ओर से श्रीलंका में पहला दोहार शतक लगाने के साथ ही सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बने ।यही नहीं महज छठे टेस्ट और 11 वीं पारी में इस खिलाड़ी ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो इससे पहले सिर्फ एक बार हुआ है।
Rohit Sharma और Virat Kohli के बीच छिड़ी जंग, जानिए कौन मार सकता है बाजी

पाकिस्तान के बाहर यानि विदेशी धरती पर शकील की पहली टेस्ट पारी है। वह पहली विदेशी पारी में दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं। वह यह कारनामा करने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी हैं, इससे पहले 1971 में जहीर अब्बास ने इंग्लैंड के खिलाफ 274 रनों की पारी खेली थी। टेस्ट करियर की शुरुआत में ही सऊद शकीन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका औसत 100 के करीब का रहा है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में पाकिस्तान मजबूत स्थिति में है।


