Samachar Nama
×

लगातार हो रही आलोचनाओं से दुखी हुआ ये पाकिस्तानी ऑलराउंडर, अब कर सकता है संन्यास का ऐलान
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान की टीम में लगातार उथल -पुथल देखने को मिल रही है। टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है।विश्व कप के बाद बाबर आजम को कप्तानी छोड़नी पड़ी।वहीं कई खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना झेलनी पड़ रही है।इनमें एक नाम घातक तेज गेंदबाज  का भी है, जो आलोचनाओं के चलते संन्यास का ऐलान भी कर सकता है।

IND vs AFG शिवम दुबे अब करेंगे एक और बड़ा कारनामा, केएल राहुल को पीछे छोड़ने का मौका 
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हारिस रऊफ हैं।बता दें कि वनडे विश्व कप के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी। लेकिन हारिस रऊफ ने इसमें खेलने से मना कर दिया था।इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया की टी 20 लीग बीबीएल में खेलने उतर गए। रिपोर्ट्स में यह बात कही  जा रही है कि हारिस रऊफ लगातार हो रहीं आलोचनाओं से परेशान हैं।

IND vs AFG तीसरे टी 20 मैच के लिए बेंगलुरु पहुंची टीम इंडिया, सामने आया VIDEO
 

https://samacharnama.com/

जल्द ही वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रियाज ने कुछ दिन पहले ही हारिस रऊफ को फटकार लगाई थी। उन्होंने यही कहा कि वह दूसरे देशों की टी20 लीग के बजाय अपने देश को तरजीह दें। पाकिस्तान न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट में कहा जा रहा  है कि हारिस रऊफ आलोचनाओं से काफी परेशान हैं ।

IND VS AFG बेंगलुरु में खेला जाएगा तीसरा टी 20 मैच, जानिए कैसा रहा है यहां का रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

वह टी 20 लीग में खेलने को तैयार हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अधिकारी इसे ठीक नहीं मानते ।ऐसे में वह संन्यास ले सकते हैं।हारिस रऊफ की फैमिली भी उन्हें लगातार मनाने की कोशिश में जुटी हुई है।कहा जा रहा है कि हारिस रऊफ इसके लिए तैयार नहीं हैं।2022 में डेब्यू करने वाले हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए अब तक एक टेस्ट के अलावा 37 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags