IND vs AFG तीसरे टी 20 मैच के लिए बेंगलुरु पहुंची टीम इंडिया, सामने आया VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है। टी 20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया तीसरे टी 20 मैच के लिए बेंगलुरु पहुंच गई है।बीसीसीआई ने भी वीडियो शेयर किया है।
IND VS AFG बेंगलुरु में खेला जाएगा तीसरा टी 20 मैच, जानिए कैसा रहा है यहां का रिकॉर्ड

सामने आई जानकारी की माने तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरे टी 20 मैच के लिए सोमवार देर शाम को बेंगलुरु पहुंच गई है। बीसीसीआई ने वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें भी भारतीय खिलाड़ियों के इंदौर से बेंगलुरु तक का सफर दिखाया गया है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में MS Dhoni भी हो गए शामिल, माही को मिला न्योता

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार कोई वाइट बॉल सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला था, रोहित एंड कंपनी को 6 विकेट से जीत मिली थी।इंदौर में खेले गए दूसरे टी 20 मैच के तहत भी टीम इंडिया 6 विकेट से जीत दर्ज करने में ही सफल रही ।इसके साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफल रही है।
IND vs ENG Test सीरीज में Joe Root रचेंगे इतिहास, तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

बेंगलुरु के मैदान के आंकड़ों की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 9 टी 20 मैच खेले गए हैं।इन मैचों में से जहां 8 मुकाबलों का नतीजा आया है,जबकि तीन बार यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।वहीं 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर गौर करें तो उसने यहां 7 टी 20 मैच खेले हैं, जिनमें से तीन बार जीत जबकि तीन बार हार झेलनी पड़ी है।वहीं एक मैच रद्द रहा है।

Indore ✈️ Bengaluru#TeamIndia in town for the 3⃣rd & final T20I 👏 👏#INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/xKKRi6yf9W
— BCCI (@BCCI) January 15, 2024

