Samachar Nama
×

इस कंगारू दिग्गज ने की Shubman Gill पर बैन लगाने की मांग, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला 
 

(Shubhman Gill

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई।ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मैच में भारत को 209 रनों से हरा दिया।इस मुकाबले के दौरान ही शुभमन गिल ने एक ट्वीट किया था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है।दरअसल शुभमन गिल जिस तरह आउट हुए थे, उस पर काफी विवाद हुआ था।

WTC Final के बाद कप्तान Rohit Sharma लेंगे संन्यास, सोशल मीडिया पर मचा तहलका 
 

AUS vs IND: भारत से करारी हार के बाद सदमे Ricky Ponting, अब दिया ये बयान

गिल ने इस मामले में ट्वीट कर और विवाद ज्यादा खड़ा कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल अपनी दूसरी पारी में कैच आउट हुए थे और उनका कैच कैमरून ग्रीन ने पकड़ा था, जिसे थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया था। कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि शुभमन गिल नॉटआउट थे और उन्हें गलत आउट दिया गया। शुभमन गिल ने भी इस पर सवाल ख़े किए थे और ट्वीट करके फैंस से पूछा कि आप जूम करके इसको देखिए।

WTC Final 2023 का खिताब गंवाने के बाद Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर शेयर की ये पोस्ट, मच गई सनसनी

AUS vs WI: Ricky Ponting को LIVE कॉमेंट्री के दौरान पड़ा दिल का दौरा, आनन-फानन में कराया अस्पताल में भर्ती

शुभमन गिल की इस हरकत पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग गुस्सा हुए हैं।रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उन पर फाइनल लगना चाहिए या फिर सस्पेंशन।रिकी पोंटिंग ने बात करते हुए कहा, किसी तरह का जुर्माना फाइन या सस्पेंशन भी होगा।

WTC फाइनल के बीच Mohammed Siraj ने खोला राज, बताया इस वजह से मिल रही सफलता 

WTC Final: ‘Wrong to judge Shubman Gill on IPL performance’

यह अंपायर पर सीधा प्रहार है और आप ऐसा नहीं कर सकते। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है, इससे पहले भी ऐसा हो चुका है।ऐसे में मान जा रहा है कि शुभमन गिल पर शायद ही कोई कार्रवाई हो।शुभमन गिल ऐसे वक्त में आउट हुए जब टीम इंडिया को उनकी बल्लेबाजी की बेहद ज्यादा जरूरत थी।

gill
 

 


 

Share this story