Samachar Nama
×

WTC Final के बाद कप्तान Rohit Sharma लेंगे संन्यास, सोशल मीडिया पर मचा तहलका 
 

IND VS AUS1111111144

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा । टीम इंडिया के खिताब गंवाने के बाद फैंस काफी खफा हैं और सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। टीम इडिया के फैंस भारतीय खिलाड़ियों को हार के बाद जमकर ट्रोल कर रहे हैं।कई यूजर्स ने कप्तान रोहित शर्मा पर भी निशाना साधा।

WTC Final 2023 का खिताब गंवाने के बाद Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर शेयर की ये पोस्ट, मच गई सनसनी

IND VS AUS11111111447881111111111111.JPG

यूजर्स ने रोहित से रिटायरमेंट की मांग कर ली । बता दें कि खिताबी मैच में टीम के लिए रोहित शर्मा बल्ले से योगदान नहीं दे सके। रोहित शर्मा ने पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए। लंदन के द ओवल में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन और दूसरी पारी में 270 रन बनाए।इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 और दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी।

WTC Final का खिताब जीतकर AUS हुई मालामाल, हार के बाद भी Team India को मिले करोड़ों
 

IND VS AUS11111111447881111111111111.JPG

बता दें कि भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फाइनल में बुरी तरह फेल रहा । रोहित शर्मा पहली पारी में 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। शुभमन गिल ने 13 और चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर चलते बने।

WTC फाइनल के बीच Mohammed Siraj ने खोला राज, बताया इस वजह से मिल रही सफलता 

IND VS AUS11111111447881111111111111.JPG

विराट कोहली भी 14 रन ही बना सके । श्रीकर भरत 5 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में शुभमन गिल 18 और पुजारा 27 रन बनाकर आउट हुए।रविंद्र जडेजा खाता तक नहीं खोल सके  और भरत 23 रन बनाकर चलते बने।रोहित शर्मा ने मुकाबले में खराब कप्तानी भी की ।उन्होंने गलत फैसले लेकर टीम की हार निश्चित की ।कप्तान रोहित ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करके बड़ी भूल की।

IND VS AUS11111111447881111111111111.JPG

 

 


 


 


 

Share this story