Samachar Nama
×

WTC Final का खिताब जीतकर AUS हुई मालामाल, हार के बाद भी Team India को मिले करोड़ों
 

WTC01-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली दफा यह ट्रॉफी अपने नाम की । दूसरी ओर टेस्ट का विश्व कप कहे जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियशिप को भारत ने लगातार दूसरी बार गंवाया है।

WTC Final के बाद आपस में भिड़ें दोनों टीमों के कप्तान, जानिए आखिर क्या रहा है पूरा मामला
 

"Virat rohit--1-11112222112" "WTC01-11111111111111" "WTC01-1111111111" "WTC01-111111"

ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतकर मालामाल हुई है, उस पर जमकर धनवर्षा हुई है।आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनिप के फाइनल मैच के लिए पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। खिताब जीतने वाली टीम को 13.6 करोड़ और हारने वाली टीम को 6.6 करोड़ रुपए ईनाम में देने की बात कही गई थी।टीम इंडिया को खिताब गंवाने के बाद 6.6 करोड़ रुपए की भारी रकम मिली है।

WTC फाइनल के बीच Mohammed Siraj ने खोला राज, बताया इस वजह से मिल रही सफलता 

"Virat rohit--1-11112222112" "WTC01-11111111111111" "WTC01-1111111111" "WTC01-111111"

बता दें कि भारतीय टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतेजार जारी है । टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।उस वक्त टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी।मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए।

WTC फाइनल के बीच Mohammed Siraj ने खोला राज, बताया इस वजह से मिल रही सफलता 

"Virat rohit--1-11112222112" "WTC01-11111111111111" "WTC01-1111111111" "WTC01-111111"

कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की  और भारत के सामने 444 रनों का लक्ष्य रखा। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 234 रनों पर ढेर हो गई।मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही, कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका।

"Virat rohit--1-11112222112" "WTC01-11111111111111" "WTC01-1111111111" "WTC01-111111"
 

Share this story