Samachar Nama
×

WTC Final के बाद आपस में भिड़ें दोनों टीमों के कप्तान, जानिए आखिर क्या रहा है पूरा मामला
 

WTC FINAL-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से मात देकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी को कुछ बदलाव के सुझाव दिए, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का भी जवाब आया।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा, मैं चाहूंगा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज हो।हमे कड़ी मेहनत की।

WTC फाइनल के बीच Mohammed Siraj ने खोला राज, बताया इस वजह से मिल रही सफलता 

Virat rohit--1-11112222112.JPG

कड़ी टक्कर दी और यहां तक पहुंचे लेकिन हमने सिर्फ एक मैच खेला ।मुझे लगता है कि अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में तीन मैचों की सीरीज बेस्ट और आइडियल होगी। रोहित के इस सुझाव पर पैट कमिंस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अजीबोगरीब बयान दिया।उन्होंने कहा ,हम WTC की गदा को अपने नाम कर चुके हैं।

WTC फाइनल के बीच Mohammed Siraj ने खोला राज, बताया इस वजह से मिल रही सफलता 

Virat rohit--1-11112222112.JPG

हमें इससे कोई समस्या नहीं कि 3 मैचों की सीरीज हो या 16 मैचों की सीरीज।लेकिन ओलंपिक में खिलाड़ी फाइनल में सिर्फ एक चांस में पदक जीतते हैं।रोहित शर्मा के बयान पर पैट कमिंस ने कहीं ना कहीं पटलवार करने का काम किया। बता दें कि मुकाबले में भारत के सामने 444 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम मैच के पांचवें दिन  234 रनों पर सिमट गई।

WTC फाइनल में टीम इंडिया फेल  होता देख भड़क गया ये दिग्गज, कहा -'सभी खिलाड़ी IPL में...', 

Virat rohit--1-11112222112.JPG

टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल  मैच गंवाया है।पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में  न्यूजीलैंड के खिलाफ  हार के साथ भारत ने खिताब गंवाया था।अब  उम्मीद रोहित शर्मा से थी, लेकिन वह भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं दिला सके।खिताबी मैच में भारतीय  खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है।
Virat rohit--1-11112222112.JPG

Share this story