Samachar Nama
×

WTC फाइनल में टीम इंडिया फेल  होता देख भड़क गया ये दिग्गज, कहा -'सभी खिलाड़ी IPL में...', 
 

Test--1111111111111111111111111111111.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  भिड़ंत हो रही है।मुकाबले में भारतीय टीम का बुरा हाल देखने को मिला है।मैच का शनिवार को चौथा दिन है, लेकिन अब तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी फ्लॉप रही है।वैसे  तो गेंदबाजों ने बल्लेबाजो की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय  गेंदबाजों पर सवाल उठाए।

World Cup 2023 में इस मैदान पर होगी IND vs PAK के बीच टक्कर, सामने आई ये बड़ी जानकारी
 

एडिलेड की हार के बाद भारत को करना पड़ सकता है व्हाइटवॉश का सामना : Ponting

उन्होंने कहा कि , विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उनका प्रदर्शन यह दिखाता है कि उन्होंने तैयारी नहीं की । दिग्गज रिकी पोंटिंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा ।उनकी तैयारी शायद इस एक टेस्ट मैच के लिए आदर्श नहीं थी। उनके सभी खिलाड़ी आईपीएल में थे।ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी भी वहां थे ,लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला।

WTC Final:इस खिलाड़ी पर बरसे फैंस, टीम से बाहर करने की उठी मांग, जानिए क्या है पूरा मामला 
 

IPL 2022: Ricky Ponting ने खोया गुस्से में अपना आपा, कर दी होटल के कमरे मे तोड़फोड़, ये थी बड़ी वजह

दिग्गज पोंटिंग ने साथ ही कहा कि  काफी कुछ व्यक्तिगत तैयारियों पर निर्भर करता है।मुझे नहीं पता भारतीय बल्लेबाजों पर आईपीएल का कितना प्रभाव रहा ।अगर आप विराट से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि यह उनके लिए बिल्कुल  सही है क्योंकि उन्होंने हर तरह के रन बनाए हैं ।

 IND vs AUS WTC Final 2023 ==1=11111111111221111

अगर आप रहाणे से पूछते  तो उन्हें आईपीएल के बिना इस मैच के लिए नहीं चुना जाता ।  तो यह दोनों तरह से काम करने वाला है। रिकी पोंटिंग ने भारत केकई खिलाड़ियों को लेकर बात की और  वह अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते नजर आए। रहाणे ने लंब वक्त के बाद टीम में वापसी करते हुए WTC फाइनल में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया।
 

ind vs aus 2nd test,ind vs aus,india vs australia 2nd test,india vs australia 2nd test playing 11,india vs australia 2nd test 2023,india vs australia,ind vs aus 2nd test live,ind vs aus 2nd test 2023,ind vs aus 2nd test latest updates,india vs australia 2nd test 2023 highlights,2nd test,ind vs aus 2nd test updates,ind vs aus 2nd test playing 11,ind vs aus 2023,ind vs aus 2nd test bgt analysis,ind vs aus 2nd test virat kohli 2023

Share this story

Tags